Mahatma Gandhi Sayings: महात्मा गांधी की पूण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में भी याद किया जाता है.
Martyrs Day 2024: मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा गांधी कहा जाता है और बापू जैसे नामों से जाना जाता है. 30 जनवरी, 1948 के दिन महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी. इस दिन को शहीद दिवस के रूप में भी जाना जाता है. इस साल बापू की 76वीं पूण्यतिथि है. महात्मा गांधी की पूण्यतिथि (Mahatma Gandhi Death Anniversary) पर देश उन्हें याद करता है. महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अंहिसा पर चलकर कई आंदोलन किए थे. आज महात्मा गांधी की पूण्यतिथि पर आप भी बापू की कही बातों और विचारों को सभी से बांट सकते हैं.
महात्मा गांधी के अनमोल वचन | Mahatma Gandhi Anmol Vachan
- धैर्य का एक छोटा सा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है.
- मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है, सत्य मेरा भगवान है और अहिंसा उसे पाने का साधन.
- डर शरीर का रोग नहीं है, यह आत्मा को मारता है.
- गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में.
- कोई कायर प्यार नहीं कर सकता है, यह तो बहादुर की निशानी है.
- ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है. यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है.
- व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है. वह जो सोचता है, वह बन जाता है.
- कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है. क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है.
- मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है, सत्य मेरा भगवान है और अहिंसा उसे पाने का साधन.
- कानों का दुरुपयोग मन को दूषित और अशांत करता है.
- दिल की कोई भाषा नहीं होती, दिल-दिल से बात करता है.
- किसी की मेहरबानी मांगना, अपनी आजादी बेचना है.
- जहां पवित्रता है, वहीं निर्भयता है.
Featured Video Of The Day
Top Headlines 4th July: Udhhav Thackeray | Raj Tahckeray | Bihar Elections | Rahul Gandhi | Monsoon