मधुमक्खी ने मार दिया डंक तो अप्लाई करें ये 4 घरेलू नुस्खे, निकल आएगा कांटा, कम होगी जलन और सूजन

मधुमक्खी डंक के असर को कम करने के लिये एलोवेरा का रस लगाएं. एलोवेरा मधुमक्खी कीट के काटने पर हुई सूजन, दर्द, जलन को कम करने में सहायक है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मधुमक्खी के डंक में जहर होता है इसलिए, डंक निकालने में सावधानी बरतनी चाहिए.

Bee bites relief home remedy : जब मधुमक्खी डंक मारती है, तो वह आमतौर पर त्वचा में एक कांटेदार डंक छोड़ती है. डंक से एक जहर निकलता है जो रेड ब्लड सेल्स और स्किन की मास्टोसाइट या लेब्रोसाइट सेल्स को नष्ट कर देता है. जो दर्द, खुजली और सूजन का कारण बनता है. हालांकि इससे राहत पाने के लिए आपको क्लीनिक जाने की जरूरत नहीं, आप कुछ असरदार घरेलू नुस्खों से दर्द और सूजन को कम कर सकते हैं, जिसके बारे में आगे आर्टिकल में बताया जा रहा है...

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें, फिर प्रभावित क्षेत्र पर लगाकर पट्टी से ढक दें. इसे कम से कम 15 मिनट लगाकर रखें. इससे दर्द, खुजली और सूजन कम हो सकती है.

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर में एक कपड़ा भिगो लीजिए, फिर इसे प्रभावित जगह पर 15 मिनट लगाकर रखें.  इससे भी आपकी खुजली और जलन कम हो सकती है. 

Advertisement
कैलामाइन लोशन

कैलामाइन लोशन, खुजली को शांत करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक ओवर-द-काउंटर दवा है. यह मधुमक्खी के डंक से होने वाले दर्द और खुजली को कम करने में भी प्रभावी है.

Advertisement

कैसे निकालें मधुमक्खी का डंक

अगर मधुमक्खी का डंक अभी भी आपकी त्वचा में चुभ रहा है, तो उसे अपने नाखून या चाकू के पिछले हिस्से से खुरच कर निकाल दें.  फिर  उस जगह को पानी और साबुन से अच्छी तरह धो लें. ध्यान रखें कभी भी चिमटी का इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह जहर की थैली को दबा सकते हैं, जिससे बाद में स्किन से जुड़ी गंभीर समस्या हो सकती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Win Against Australia: भारत चैंपियंस ट्रॉफी के Finals में, देशभर में भारतीय टीम की जीत का जश्न
Topics mentioned in this article