Luke warm water lemon : सुबह में आपने बहुतों को देखा होगा गरम पानी पीते हुए. असल में लोग इसका सेवन इसलिए करते हैं ताकि उनके शरीर में जमे विषाक्त पदार्थ मल मूत्र के सहारे बाहर निकल आएं. आपको पता है रोज सुबह में इस तरीके से पानी पीने से स्किन (skin) और पेट (stomach) को बहुत फायदा पहुंचाता. जहां पेट अच्छा से साफ हो जाता है वहीं, स्किन पर निखार आता है. लेकिन क्या आपको पता है गरम पानी में नींबू मिलाकर पीने से फायदे दोगुने हो जाते हैं.
गरम नींबू पानी पीने के फायदे | benefits of drinking hot lemon water
- गरम नींबू पानी पीने से आपके शरीर में जमी अतिरिक्त चर्बी भी कम होती है. इसके अलावा यह आपकी इम्यूनिटी को भी मजबूत करने का काम करता है.
- गरम नींबू पानी पीने से झड़ते बालों की भी समस्या से राहत मिलती है. लेकिन जो लोग गठिया जैसे रोग से पीड़ित हैं उन्हें इसके सेवन से बचना चाहिए.
- इसके अलावा नींबू पानी आपको गैस की भी समस्या से राहत दिलाता है. और तो और यह शरीर में विटामिन डी (vitamin d food) की भी कमी नहीं होने देता है.
- वहीं, गरम नींबू पानी पीने से लिवर भी मजबूत होता है. जिनका लिवर कमजोर है उनको इसका सेवन जरूर करना चाहिए. तो ये रहे आपके गरम नींबू पानी पीने के फायदे.
अस्वीकरण : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.