Long Weekend Trip: अप्रैल का महीना कामकाजी लोगों के लिए राहत और सुकून भरा रहा है. बीते हफ्ते लोगों ने लॉन्ग वीकेंड मनाया, अब एक बार फिर इस हफ्ते लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है. कल यानी शुक्रवार 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे (Good Friday) है. ऐसे में शुक्रवार को छुट्टी रहेगी. इसके बाद शनिवार और रविवार का ऑफ होने पर एक बार फिर लोग एक साथ 3 दिन की छुट्टी मना पाएंगे. ऐसे में अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो इन 3 दिन की छुट्टी में आसपास कुछ बेहद खूबसूरत जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं.
दिल्ली-एनसीआर के आस-पास कई ऐसी खूबसूरत डेस्टिनेशन हैं, जो कम समय और कम खर्च में भी शानदार ट्रैवल एक्सपीरियंस दे सकती हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसी ही डेस्टिनेशन बता रहे हैं. इस लॉन्ग वीकेंड आप इन जगहों पर न सिर्फ भीड़-भाड़ से दूर समय बिता सकते हैं, बल्कि अपने डेली रूटीन से हटकर कुछ नया एक्सपीरियंस भी कर सकते हैं.
बाल काले करने के लिए कलर नहीं ये खास चीज लगाती हैं Bharti Singh, खुद बताया 100% नेचुरल तरीका
3 दिन की छुट्टी में घूम आएं ये खूबसूरत जगह
पंगोट (उत्तराखंड)
नैनीताल से थोड़ी दूरी पर बसा ये छोटा सा गांव बर्ड वॉचिंग और नेचर लवर्स के लिए स्वर्ग की तरह है. यहां आप ट्रेकिंग और कैंपिंग कर सकते हैं. पंगोट में कम भीड़, सस्ते होमस्टे और शानदार पहाड़ी नजारे आपको काम से कुछ समय के लिए राहत देंगे. शांति और सुकून की तलाश में निकले लोगों के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट रहने वाली है.
छुट्टी में ज्यादातर लोग मसूरी और ऋषिकेश की ओर रुख करते हैं. ऐसे में इन जगहों पर भीड़ बढ़ जाती है. आप यहां न जाकर चंबा जा सकते हैं. यहां आपको कई ऐतिहासिक मंदिर, खूबसूरत झील और पहाड़ों में ठंडी हवा के साथ लोकल कल्चर का अनुभव भी मिल जाएगा.
3 दिन की छुट्टी में आप मानेसर घूमने जा सकते हैं. मानेसर में घूमने के लिए कई जगह हैं. आप यहां जाकर नेचर के बीच कोई अच्छा स्टे बुक कर सकते हैं. इसके बाद आप मानेसर में दामदमा लेक, सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी, हेरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम, कैम्प मस्टैंग, पंडाला हिल्स जैसी खूबसूरत जगहों का रुख कर सकते हैं.
इन सब से अलग अगर आपको नेचर और वाइल्डलाइफ पसंद है, तो सरिस्का आपके लिए बेस्ट है. यहां टाइगर सफारी, झील, प्राचीन किले और शांत जंगल आपको 3 दिन में बहुत कुछ एक्सप्लोर करने का मौका दे सकते हैं. साथ ही, अलवर पहुंचकर आपको और भी कई एक से एक खूबसूरत जगह घूमने को मिल जाएंगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.