क्या सही चीजें सिखाने के चक्कर में बच्चों को थप्पड़ मारना सही है, Parents जान लें क्या हो सकता है इसका असर

Negative Effects Of Hitting Your Child: बच्चों को थप्पड़ मारना पड़ सकता है भारी, परिणाम जान लेंगे तो दुबारा नहीं उठाएंगे हाथ.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Effects Of Beating your Kid: बच्चों को थप्पड़ मारने के जान लें नुकसान.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
क्या बच्चों को थप्पड़ मारना सही है.
जान लें क्या हो सकता है बच्चों पर इसका असर.
परिणाम जान लेंगे तो दुबारा नहीं उठाएंगे हाथ.

Parenting Tips: हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा सही चीजों को सीखे, सही रास्ते पर जाए और एक अच्छा इंसान बनें. लेकिन बच्चे शैतानी करते हैं जिसकी वजह से माता- पिता को उनपर गुस्सा आता है और और मां- बाप उनकी गलतियों पर अक्सर हाथ उठा देते हैं. यहां तक की कुछ पेरेंट्स को तो बच्चों को सही रास्ते पर लाने का सही रास्ता मारपीट ही लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं की थप्पड़ मारने की वजह से आपके बच्चों पर क्या प्रभाव (Effects of beating a child) पड़ सकता है और यह किस हद तक बुरा साबित (negative effects of beating children) हो सकता है. जिन बच्चों को सही रास्ते पर लाने के लिए आप थप्पड़ मारते हैं, उसी एक थप्पड़ की वजह से उन पर ऐसे नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं जिनसे (Reasons Not to Hit Your Child) उभरना उनके लिए मुश्किल हो जाएगा.

बच्चों को थप्पड़ मारने के नुकसान | Disadvantages Of Hitting A Child

बच्चा बन जाएगा और जिद्दी

अगर आप ऐसा सोचते हैं कि बच्चों को थप्पड़ मारने से वो सुधर जाएगा तो आप गलत हैं. ऐसा करने से आपका बच्चा और भी जिद्दी हो जाएगा और उस पर थप्पड़ या डांट का दोबारा कोई असर नहीं होगा. इसलिए मारने की बजाय उन्हें समझने और समझाने की कोशिश करें.

Advertisement
आत्मविश्वास होगा कम

अगर आप बच्चे को कुछ सही सिखाना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें थप्पड़ मारते हैं तो ये बिल्कुल सही नहीं है. अगर आप उनके माता-पिता उनके साथ ऐसा ट्रीट करेंगे तो बाहर वाले से भी वो क्या उम्मीद रखेंगे. इसलिए सोचिए समझिए और अपने हाथ को रोकिए.

Advertisement
सीखेंगे आप जैसा करना

अगर आप अपने बच्चों को मारकर और डांट फटकार कर कुछ सीखना चाहते हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि ऐसा करने से वो भी दूसरों के साथ इसी तरह व्यवहार करेंगे. और अगर आपका बच्चा अपने छोटे भाई बहनों के साथ लड़ाई और मारपीट कर रहा है तो देखिए कि कहीं वो ये चीजें आपसे ही तो नहीं सिख रहा. 

Advertisement

                                                                                                   (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर PM Modi ने सेना को दिया Free Hand
Topics mentioned in this article