Lisa Haydon बेटे जैक के साथ Beach पर मस्ती करती आईं नजर, आप भी इन 6 तरीकों से प्लान कर सकती हैं मां-बेटे का डे-आउट

Lisa Haydon With Son: हाल ही में एक्ट्रेस लीसा हेडन बेटे जैक के साथ समुद्र किनारे हंसते-खेलते नजर आईं. आप भी उनसे डे-आउट के आइडियाज ले सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Lisa Haydon की तरह आप भी इन तरीकों से बेटे के साथ बिता सकती हैं क्वालिटी टाइम.

Parenting Tips: एक्ट्रेस लीसा हेडन को तो आपने बीच पर कई दफा देखा होगा लेकिन इस बार उनके साथ उनका नन्हा शहजादा भी नजर आ रहा है. बेटे जैक (Zack) संग समुद्र किनारे मस्ती करती लीसा (Lisa Haydon) ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "मेरे प्यारे जैकी के साथ सबसे अच्छे दिन." अगर आप भी लीसा की ही तरह नन्हे मुन्ने की मां हैं तो बेटे के साथ परफेक्ट डे-आउट (Day-out) प्लान कर सकती हैं. मां-बेटे का यह क्वालिटी टाइम सचमुच आपके लिए कई नई यादें बनाएगा. 

Periods में पैड के बजाय इस्तेमाल की जा सकती हैं ये चीजें, मिलते हैं फायदे और बहुत सहूलियत


मां बेटे के लिए डे-आउट आइडियाज | Day-out Ideas For Mother And Son 

चिड़ियाघर की सैर 

बच्चों को चिड़ियाघर (Zoo) बेहद लुभावने और रोमांचक लगते हैं. आप बेटे को चिड़ियाघर की सैर करवाने लेकर जा सकती हैं. वह अलग-अलग जानवरों को देखकर बेहद खुश हो जाएगा.

आर्ट-एंड-क्राफ्ट क्लास 

कई आर्ट-एंड-क्राफ्ट वर्कशोप्स होती हैं जहां आप दोनों एकसाथ सुंदर क्राफ्ट्स बना सकते हैं. बाहर ना जाना हो तो घर में ही एकसाथ पेंटिंग या ड्रॉइंग करें. 

बाहर खाने जाना 

अपने इस छोटे से पार्टनर के साथ डिनर या लंच डेट पर भी जा सकती हैं. अच्छे से तैयार हों और बेटे को उसकी मनपसंद चीजें खिलाएं. यह आप दोनों का पर्सनल क्वालिटी टाइम (Quality Time) होगा. 

गेम जोन

बच्चों को गेम जोन में खेलना बेहद अच्छा लगता है. आप उसे गेम जोन में ले जाकर अपने पार्लर या शॉपिंग के लिए निकलने के बजाय उसके साथ खेलें या उसे खेलते हुए देखें. बेटे को आपकी यह उपस्थिती अच्छी लगेगी. 

Advertisement

पिकनिक 


आपके घर के आसपास कोई अच्छी एतिहासिक जगह हो तो बेटे के साथ घूमने निकलें. घर का बना हुआ या पैकेटबंद सामान पिकनिक (Picnic) बास्केट में लेकर जाएं, मैट बिछाएं, खेले कूंदें और मस्ती करें. 

गार्डनिंग 

नए पौधे उगाना और फूल लगाना बच्चों के लिए अच्छी एक्टिविटी है. आप बेटे के साथ घर के आंगन या किसी बाग में पौधे लगाने जा सकती हैं. मिट्टी में हाथ गंदे करके भी आप बहुत अच्छी यादें संझो लेंगे. 

Advertisement

हर सब्जी में बढ़ाना है कई गुना स्वाद तो घर पर तैयार करें यह किचन किंग मसाला, उंगलियां चाटते रह जाएंगे आप


 

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: पहली बार Ajit Pawar का Chhagan Bhujbal पर निशाना
Topics mentioned in this article