Lisa Haydon 16 साल पुराने स्विमसूट में भी दिख रही हैं परफेक्ट, जानें किस तरह रखा जा सकता है खुद को सालों साल फिट 

Lisa Haydon का 19 साल की उम्र में खरीदा हुआ स्विमसूट आज भी उन्हें आता है फिट. जानें क्या है उनकी इस कमाल की फिटनेस का राज.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Lisa Haydon ने सालों पुराने स्विमसूट में शेयर की फोटो.

Celebrity Fitness: एक्ट्रेस लीसा हेडन (Lisa Haydon Lalvani) बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक हैं. एमटीवी पर आए शो 'इंडियाज नेक्स्ट सूपर मॉडल' में मेंटोर रहीं लीजा की फैशन की समझ शो की शुरुआत से ही साफ झलकने लगी थी. 35 वर्षीया लीसा इतनी फिट हैं कि उनका 16 साल पुराना स्विमसूट (Swimsuit) भी उनपर इतना परफेक्ट दिख रहा है कि लगता है उन्होंने उसे अभी कल ही खरीदा है. इस फोटो में लीसा बेहद स्टाइलिश भी नजर आ रही हैं. असल में लीसा ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होने कैप्शन में लिखकर बताया है कि फोटो में दिख रहा स्विमसूट उन्होंने तब खरीदा था जब वे सिर्फ 19 साल की थीं. 


लीसा की इस फिटनेस का राज कुछ और नहीं बल्कि उनका लाइफस्टाइल है. लीसा खुद को फिट रखने के लिए होम वर्कआउट भी करती हैं. वे अपने हेक्टिक शेड्यूल में भी खुद के लिए टाइम निकालकर वर्कआउट (Workout) करती हैं. सचमुच फिट बॉडी पाने के लिए सभी को रोजाना कम से कम 15 मिनट एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए. 

Advertisement

Advertisement


लीसा ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि वे जब 11 साल की थीं तभी से एक्सरसाइज (Exercise) करती आई हैं. उनकी मां हमेशा एक्सरसाइज किया करती थीं और यही आदत उन्होंने अपने बच्चों को भी डाली. लीसा को एरोबिक्स और सर्फ करने का शौक है. इसके साथ ही वे रोजाना जोगिंग भी करती हैं. 

Advertisement

Advertisement

अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnancy) के दौरान भी लीसा हेल्दी रूटीन फॉलो करती थीं. अपने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए लीसा ने इस बात का जिक्र किया था कि उनकी बहन उन्हें जिम ले आई जबकि वे आलस में अपनी दोपहर बिता रही थीं. लेकिन, लीसा खुद मानती हैं कि फिट रहना स्वास्थ्य के लिए कितना जरूरी है इसलिए वे अपना वर्कआउट एंजॉय करती हैं. 

IIFA 2022 प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखीं बॉलीवुड हस्तियां, सलमान, वरुण और अनन्या पांडे का दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!
Topics mentioned in this article