घुटने तक लंबे काले बाल पाना है तो नारियल तेल में इन 3 चीजों को मिक्स करके लगाइए, 1 महीने के अंदर अंतर होने लगेगा महसूस

Best hair oil : आज इस लेख में हम आपको नारियल तेल में 3 चीजें मिक्स करके लगाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. इससे आपकी हेयर ग्रोथ अच्छी होगी साथ ही, ग्रे हेयर और व्हाइट हेयर की परेशानी से निजात मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hair mask : नारियल तेल में दालचीनी पाउडर (dal cheni powder) मिलाकर बालों में लगा सकते हैं. को कई फायदे मिलेगा.

How to apply nariyal tel on hair : नारियल का तेल बालों की रक्षा और नमी प्रदान कर सकता है. कोई व्यक्ति घर पर ही नारियल तेल से बालों का उपचार कर सकता है, इसके लिए उसके पास पहले से मौजूद सामग्री का उपयोग किया जा सकता है. आज इस लेख में हम आपको नारियल तेल में 3 चीजें मिक्स करके लगाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. इससे आपकी हेयर ग्रोथ अच्छी होगी साथ ही, ग्रे हेयर और व्हाइट हेयर की परेशानी से निजात मिल सकता है.

Kishmish health benefits : अगर मैं रोज भीगी हुई किशमिश खाली पेट खाऊं तो क्या होगा?

नारियल तेल में क्या चीज मिक्स करके लगाएं बाल में

करी पत्ता और नारियल तेल | Curry Leaves and Coconut Oil

करी पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट और एमिनो एसिड की मात्रा अच्छी होती है. यही नहीं करी पत्तों में बीटा-कैरोटीन होता है, जो बालों के रोम को भरपूर पोषण देता है, हेयर ग्रोथ में सुधार करता है और बालों की समस्याओं, जैसे कि पतले होना, बालों का झड़ना और समय से पहले सफेद होना रोकने में मदद करता है. इस तेल को तैयार करने के लिए आपको अपने बाल की लेंथ के हिसाब से एक पैन में तेल निकाल लीजिए फिर इसमें 1 मुट्ठी करी पत्ता उबाल लीजिए. फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दीजिए और 4 घंटे के लिए छोड़ दीजिए फिर गुनगुने पानी से बाल धो लीजिए. 

नारियल तेल और नीम | Coconut Oil and Neem

अगर आपको अपनी हेयर हेल्थ (how to improve hair health) को अच्छा बनाए रखना है, तो फिर आप नारियल तेल में नीम की पत्ती मिलाकर स्कैल्प की मालिश करिए. इससे आपकी हेयर ग्रोथ अच्छी होगी और बालों को मजबूती भी मिलेगी. इस रेमेडी को हफ्ते में 1 दिन हेयरवॉश से पहले 2 घंटे तक लगाकर रखना है. फिर गुनगुने पानी से बाल धो लेना है. 

Advertisement
नारियल तेल दालचीनी पाउडर | Coconut Oil Cinnamon Powder

आप नारियल तेल में दालचीनी पाउडर (dal cheni powder) मिलाकर बालों में लगाते हैं तो फिर आपके बालों को कई फायदे मिलेगा. इससे रूसी की भी समस्या दूर होगी. यह बालों का झड़ना कम करेगा. इसके अलावा यह बाल की डेंसिटी में भी इजाफा करेगा चमक भी बढ़ाएगा. आप हफ्ते में 1 दिन भी इनमें से कोई भी नुस्खा अपना लेते हैं तो आपको बालों से जुड़ी सभी समस्याओं से निजात मिल सकता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Share Market Crash: US के एक फैसले से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम, Expert से जानिए वजह