Deemak Home Remedies: बरसात के मौसम में अक्सर ही घर के पलंग, लकड़ी के दरवाजों, अलमारी और लकड़ी के टेबल वगैरह पर दीमक (Termites) लगने लगती है. दीमक (Deemak) छोटे-छोटे कीड़े होते हैं जो लकड़ी को खाने लगते हैं. इन दीमक की वजह से लकड़ी अंदर से खोखली होने लगती है और लकड़ी की जगह पर बस लकड़ी का बुरादा रह जाता है. ऐसे में अगर आपके घर के लकड़ी के सामानों में भी दीमक लगने लगी है तो यहां बताया एक खास नुस्खा लकड़ी पर लगी दीमक का खात्मा कर देगा. इस नुस्खे से दीमक से तो छुटकारा मिलेगा ही साथ ही छोटे-मोटे कीड़े (Insects) भी हट जाएंगे.
लकड़ी में दीमक मारने की दवा | Lakdi Ki Deemak Treatment
घर की ही 2 चीजों को मिला लिया जाए तो दीमक मारने की अच्छी दवा तैयार हो जाती है. आपको बस इतना करना है कि 2 चम्मच सफेद सिरका लेकर उसमें 2 चम्मच नींबू का रस मिला लेना है. इन दोनों ही चीजों को मिक्स करने के बाद दीमक वाली लकड़ी और घर में जहां-जहां छोटे-मोटे कीड़ें हों वहां पर छिड़क दें. इस घोल से दीमक से निजात मिल जाती है.
- लकड़ी से दीमक हटाने के लिए लकड़ी को धूप में रखें. घर के जिस सामान पर दीमक हो उसे धूप लगाने की कोशिश करें. धूप से दीमक मर जाती है.
- दीमक हटाने में नमक (Salt) असरदार हो सकता है. पानी में नमक मिलाकर घोल तैयार करें और इसे स्प्रे बोतल में डाल लें. इस स्प्रे को दीमक पर छिड़कने से दीमक का खात्मा हो जाता है. दीमक समेत अन्य कीड़े भी नमक से मरने लगते हैं.
- पैट्रोलियम जैली भी काम आ सकती है. दीमक वाले हिस्से पर पैट्रोलियम जैली लगा दी जाए तो यह जैली दीमक के ऊपर एक तरह से लेयर बना देती है. इस लेयर के अंदर दीमक को ऑक्सीजन नहीं मिलता और दम घुटने से दीमक मरने लगते हैं. यह नुस्खा आजमाकर जरूर देखें.
- लौंग का तेल भी दीमक पर असरदार हो सकता है. दीमक के ऊपर लौंग का तेल (Clove Oil) डालें या इसे पानी में मिलाकर दीमक पर स्प्रे करें.
- घर में अगर दीमक बहुत ज्यादा बढ़ जाए और कोई नुस्खा काम ना आए तो पेस्ट कंट्रोल वालों को बुलाकर इन कीड़ों से निजात पाएं.