Black Pepper And Honey: सर्दियों में जरूर खाना चाहिए काली मिर्च और शहद, मिलते हैं गजब के फायदे, जानिए इस्‍तेमाल का तरीका

Black Pepper And Honey For Sore Throat : विंटर सीजन में दादी नानी अक्‍सर बच्‍चों या बड़ों को काली मिर्च और शहद का मिश्रण खाने की सलाह देती हैं. क्‍या आप जानते हैं यह हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है?

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Black pepper and honey health benefits : सर्दी में खराब गले का यह रामबाण इलाज;

Benefits Of Black Pepper And Honey:  विंटर में खांसी सर्दी की समस्‍या घर घर में रहती है. ऐसे में अगर आप अपने डेली लाइफ में काली मिर्च और शहद को शामिल कर लें तो इससे कई तरह की समस्‍याएं दूर हो सकती हैं. दरअसल, काली मिर्च औेर शहद में एंटीबैक्‍टीरियल, एंटीइंफ्लामेर्टी गुण होते हैं जो शरीर को कई तरह के संक्रामक बीमारियों से बचाने और दर्द आदि को दूर करने में मदद कर सकता है. ये शरीर की इम्यूनिटी को भी बढ़ाने का काम करता है जिससे सिजनल खांसी, सर्दी, जुकाम, बुखार आदि की संभावना कम हो जाती है. तो आइए जानते हैं कि विंटर में काली मिर्च(black pepper) और शहद(Honey) मिलाकर खाने से क्‍या क्‍या फायदा मिल सकता है.

विंटर में काली मिर्च और शहद खाने के फायदे (benefits of black pepper and honey)

वजन करता है कम

सुबह सुबह अगर आप खाली पेट काली मिर्च और शहद को मिलाकर गर्म पानी में डालें और यह काढ़ा पियें तो आपका वजन कम हो सकता है. दरअसल, काली मिर्च में फाइटोन्‍यूट्रिएंट्स पाया जाता है जो चर्बी घटाने में मदद करता है.

Photo Credit: iStock

कब्‍ज होता है दूर

अगर आप कब्‍ज की समस्‍या से परेशान रहते हैं तो आप सुबह उठते ही गर्म पानी में काली मिर्च का पाउडर और शहद मिलाकर पियें. आपका पेट साफ हो जाएगा.

Advertisement
गले में आराम

अगर आप खांसी से परेशान हैं और गले में दर्द हो चुका है तो आप गुनगुने पानी में काली मिर्च पाउडर और शहद मिलाकर पियें. आप एक चम्‍मच में शहद और काली मिर्च मिलाकर मुंह में रख लें. इस तरह आपको तुरंत खांसी से आराम मिलेगा.

Advertisement
डिप्रेशन होता है दूर

अगर आप मेंटली स्‍ट्रेस में रहते हैं और डिप्रेशन महसूस होता है तो आप काली मिर्च और शहद का सेवन करें. इसके लिए सबसे पहले आप काली मिर्च को तवे पर भून लें और पाउडर बना लें. अब चाय का काढ़ा के रूप में इसका इस्‍तेमाल करें. चीनी की जगह शहद का इस्‍तेमाल करें.

Advertisement
सूजन में आराम

शहद और काली मिर्च के सेवन से शरीर में कहीं भी अगर सूजन की समस्‍या है और दर्द रहता है तो इसमें आराम मिल सकता है. इनमें एंटीइंफ्लामेट्री गुण होता है जो सूजन दूर करने का काम करता है. आप इन दोनों को मिलाकर अगर सेवन करें तो काफी जल्‍दी फायदा मिलता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP By Elections: Karhal में यादव बनाव यादव की जंग, BJP या Samajwadi Party में से जीत किसकी ? UP News
Topics mentioned in this article