स्प्रिंग सीजन में काइली जेनर और केंडल जेनर ने शोऑफ किया अपना 'लैवेंडर लुक'

फैशन सिस्टर काइली जेनर और केंडल जेनर ने स्प्रिंग सीजन ने 'लैवेंडर लुक' से सबको इंप्रेस किया हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
फैशन सिस्टर काइली जेनर और केंडल जेनर बहुत ही खूबसूरत हैं (Image Credit: Kylie Jenner)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Kylie Jenner and Kendall Jenner welcomed spring in lavender looks
Kylie slipped into a bustier top that featured a cut-out detail
Kendall was dressed in a cut-out dress with tattered details

जेनर बहनें अपने शानदार फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. कैजुअल डे-आउट हो या फैशन वीक रनवे पर, काइली जेनर और केंडल जेनर ने हर उस आउटफिट को रॉक किया जो न केवल फिगर-फ्लैटरिंग है, बल्कि एक फैशन ट्रेंड भी हैं. अपनी कॉस्मेटिक कंपनी के लिए एक नई लाइन के प्रमोशन में, काइली ने बहन केंडल के साथ एक फोटोशूट किया, जो बोल्ड लैवेंडर आउटफिट में नई लाइन के लिए तैयार थीं. काइली एक बस्टियर टॉप में दिखीं. उन्होंने इसे एक सारंग के साथ जोड़ा, जिसमें किनारे पर एक टाई-नॉट था. केंडल ने कट-आउट डिटेल वाली ड्रेस पहनी थी. उनके आउटफिट में प्लंजिंग नेकलाइन और स्लिट वाली स्कर्ट दिखाई दे रही थी.

काइली जेनर और केंडल जेनर फोटोशूट के दौरान

काइली जेनर ब्लैक ऑउटफिट में मैटरनिटी फैशन में नज़र आईं. अपने बेबी-बंप को शोऑफ करते हुए काइली ने ब्लैक क्रॉप-टॉप के साथ डीप नेकलाइन संग लॉन्ग स्लीव्स वियर की. उन्होंने इस टॉप को बॉडी-हगिंग स्कर्ट के साथ पेयर किया.

काइली जेनर ने अपना बेबी बंप शोऑफ किया

काइली जेनर की वैलेंटाइन ड्रेस पिंक शेड से इंस्पायर थी. उन्होंने दिल के शेप वाले कीहोल डिटेल वाली बॉडीकॉन ड्रेस वियर की थी. 

Advertisement

काइली जेनर वैलेंटाइन डे पर

काइली जेनर ने रेड कलर के जंपसूट में बहुत ही ड्रामेटिक लुक पेश किया. उनका मेकअप और हेयर डू  उनके बॉडी-हगिंग ऑउटफिट पर चार-चांद लगा रहा था.

Advertisement

काइली जेनर एक फोटो के लिए पोज़ देते हुए

काइली जेनर एक व्हाइट बॉडीसूट में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस लुक को रेड शूज के साथ पूरा किया.

Advertisement

काइली जेनर एक फोटो के लिए पोज़ देते हुए

देखिए आप जेनर सिस्टर काइली और केंडल की अदाओं से जान ही गए होंगे की वो ऐसे ही नहीं फैशन और स्टाइल जगत पर राज़ करती हैं. उनका स्टाइल हर वक़्त टिप-टॉप और ट्रेंडी रहता हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Terror Attack में Pakistan की साजिश का बड़ा खुलासा | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article