कोरियन लड़कियों की तरह आपको भी चाहिए ग्लासी स्किन, तो फॉलो करिए ये स्किन केयर रूटीन

आज हम आपको यहां पर कोरियन ब्यूटी के कुछ जरूर स्किन केयर रूटीन के बारे में बताएंगे जिससे आप भी शीशे की तरह चमकदार गाल पा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नेचुरल ग्लो (Natural glow kaise payen) पाने  लिए आप बीटरूट यानी चुकंदर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

Korean Beauty trends : आजकल लड़कियों में 'के' ब्यूटी ट्रेंड कर रही है. हर लड़की चाहती है कि उसके गाल शीशे (glassy skin) की तरह चमके. ऐसे में आज हम आपको यहां पर कोरियन ब्यूटी (korean beauty secrets) के कुछ जरूरी स्किन केयर रूटीन के बारे में बताएंगे, जिससे आप भी शीशे की तरह चमकदार गाल पा सकती हैं. तो चलिए जानते हैं कोरियन स्किन केयर टिप्स. Facial tips : 10 मिनट में खिल जाएगा चेहरा, इस तरीके से फेशियल करने से

चुकंदर का रस - chukander ras

नेचुरल ग्लो पाने  लिए आप बीटरूट यानी चुकंदर का इस्तेमाल कर सकती हैं.इसमें मौजूद रस आपकी त्वचा को बिना किसी नुकसान के गुलाबी बनाने में मदद करेगा. 

गुलाब फेस पैक - gulab face pack

गुलाब की पत्तियां पीसकर रोज फेस पर लगाने से चेहरे पर नमी आती है. इससे चेहरा पर पिंक ग्लो आता है. आप गुलाबजल को स्प्रे भी कर सकती हैं गालों पर. यह स्किन को हाइड्रेट रखता है. 

Advertisement

शहद करे हाइड्रेट -  nutrients in honey

आप गाल पर शहद भी लगा सकती हैं. आप कच्चे दूध में शहद मिलाकर चेहरे पर लगा सकती हैं. यह घरेलू नुस्खा आपकी स्किन को सोने की तरह निखार देगा. 

Advertisement

ऐसे करें ब्लैक हैड्स रिमूव - blackhead remove

चेहरे पर अगर आपके ब्लैक हैड्स हैं, तो उन्हें रिमूव करें. हफ्ते मे दो बार स्किन एक्सफोलिएट का इस्तेमाल कीजिए. इसके बाद आप चेहरे पर टोनर लगाएं. टोनर से पीएच लेवल मेंटेन रहता है. इससे स्किन हाइड्रेट रहती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi-Muhammad Yunus Meeting: Bangladesh के अनुरोध के बाद, PM मोदी ने की मोहम्मद यूनुस से मुलाकात