ग्लास स्किन पाने के लिए क्या लगाना चाहिए? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया चावल के आटे से ऐसे बनाएं फेस मास्क

Face Mask For Glass Skin: अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी स्किन कोरियाई लोगों की तरह चमकती हुई नजर आए तो आप भी यहां बताए फेस मास्क को चेहरे पर लगा सकती हैं. इस फेस मास्क को बनाने का तरीका डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Glass Skin Face Mask At Home: इस फेस पैक से आप भी पा लेंगी कोरियन ग्लास स्किन.

Korean Glass Skin: कोरियन ग्लास स्किन सालों से स्किन केयर ट्रेंड बनी हुई है. यह ट्रेंड कोरिया से ही आया है जहां के लोगों का चेहरा शीशे सा चमकता हुआ नजर आता है. चेहरा ना ही ऑयली दिखता है और ना ही ड्राई बल्कि ऐसा लगता है जैसे कांच का कोई टुकड़ा हो. ऐसे में इस कोरियन ग्लास स्किन को पाने के लिए लड़कियां खूब जतन करती हैं. कोई महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीद लाती है तो कई अलग-अलग ट्रीटमेंट्स करवाने बड़े-बड़े पार्लर जाती हैं. लेकिन घर पर ही ग्लास स्किन पाई जा सकती है. डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. नेहा यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बता रही हैं कि किस तरह रसोई की ही चीजों से बना फेस मास्क (Face Mask) आपकी त्वचा को ग्लास स्किन जैसा निखार दे सकता है. इस फेस मास्क को आप आसानी से घर पर बनाकर चेहरे पर लगा सकती हैं.

मेहंदी से भी आ सकता है नेचुरल कलर, एक्सपर्ट ने बताया सफेद बालों को रंगने का जबरदस्त तरीका

ग्लास स्किन पाने के लिए फेस मास्क | Face Mask For Glass Skin

चावल के आटे से फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच चावल का आटा लें और उसमें एक चम्मच दूध मिला लें. अब इसमें एक चम्मच शहद डालें और पेस्ट बना लें. तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाने से स्किन निखरती है और शीशे सी मुलायम और चमकदार नजर आती है.

आलू के रस के साथ भी बना सकते हैं फेस मास्क

चावल के आटे में आलू का रस मिलाकर भी फेस मास्क तैयार किया जा सकता है. इस फेस मास्क से स्किन ब्राइट होती है और क्लियर नजर आती है. जरूरत के अनुसार चावल का आटा लेकर उसमें पेस्ट बनाने जितना आलू का रस मिला लें. बस तैयार है फेस मास्क.

Advertisement
ऑयली स्किन के लिए यह फेस मास्क बनाएं

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप चावल के आटे में शहद मिलाकर फेस मास्क तैयार कर सकते हैं. इसके लिए एक चम्मच चावल के आटे में एक चम्मच ही शहद मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं.

Advertisement
बेसन से बनाएं फेस पैक

इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको बेसन, कॉफी, दही, शहद और बेसन की जरूरत होगी. फेस मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाने से स्किन निखर जाती है.

Advertisement
लगा सकते हैं चावल का पानी

त्वचा को चावल के पानी से भी निखार मिलता है. चावल का पानी (Rice Water) बनाने के लिए आधा कप चावल को पानी से धोकर साफ कर लें. इस चावल को 2 कप पानी में डालकर भिगोकर रखें. इसे कमरे के तापमान पर 24 घंटे रखने के बाद छानकर अलग शीशी में निकाल लें. तैयार चावल के पानी को चेहरे पर लगाया जा सकता है. इसे आप एक हफ्ते तक स्टोर करके रख सकते हैं.

Advertisement
पपीते का फेस मास्क भी दिखाता है असर

ग्लास स्किन पाने के लिए पपीते का फेस मास्क भी फायदेमंद होता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक पपीते के टुकड़े को काटकर पीस लें. इसमें दही, दूध और थोड़ा सा शहद मिलाकर फेस पैक बनाएं और चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखने के बाद धोकर हटा लें. इस फेस मास्क से स्किन निखरती है.

Featured Video Of The Day
CBI Court ने Fake Encounter Case में 5 Retired Police अधिकारियों को उम्रकैद की सजा सुनाई
Topics mentioned in this article