kajal at home : आंखों की खूबसूरती बढ़ाने में काजल का बड़ा योगदान होता है. बिना इसके आंखें सूनी-सूनी लगती हैं. लेकिन एक बात ध्यान रखने की जरूरत है की आंखों को खूबसूरत बनाने में कहीं उसकी रोशनी ना छिन जाए तो आप कॉसमेटिक काजल (cosmetic kajal) नहीं बल्कि होम मेड काजल (home made kajal) बना सकती हैं. इस लेख में शहनाज हुसैन (Shehnaz Husain ) से जानिए काजल बनाने का आसान तरीका, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
घर पर काजल बनाने का तरीका
घर पर काजल बनाने के लिए आपको घी, दीपक जिसकी बत्ती बड़ी हो स्टील या चांदी का कटोरा. आप 10 चम्मच घी या 50 मिलीलीटर तेल ले सकते हैं. अब आपको दीए में ज्यादा से ज्यादा घी या तेल डालकर जलाना है. अब आपको कटोरा जलते दीपक के उपर रख देना है ताकि उसका कालापन उसमें आ जाए. अब एक कटोरी में अलग से घी रख लेना है ताकि जलते दीए से जो कालापन निकले उसमें मिलाते जाएं. ऐसे करके चिकना पेस्ट तैयार हो जाएगा. इसके बाद काजल को दो घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. अब आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आंखों को नम रखता है.
घर पर बने काजल के फायदे
पुराने जमाने में तो काजल घर पर ही लोग बनाते थे अभी भी लोग घर पर बनाते हैं . यह केमिकल फ्री होता है. जिससे आंखों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है. यह आंखों को ठंडक भी प्रदान करता है. साथ ही आंखों की बनावट और रोशनी दोनों अच्छी होती है. यह आंखों की मसल्स को मजबूत करने का काम करता है. बस आपको घर पर काजल बनाते समय इस बात का ध्यान रखना है कि जिस भी तेल या घी का इस्तेमाल कर रही हैं वह बहुत पुराना ना हो.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा