Kiss Day 2025: आज मनाया जा रहा है किस डे, इस दिन अपने पार्टनर को भेजिए Kiss Day के खास मैसेजेस

Kiss Day Wishes: वैलेंटाइन वीक के सातवें दिन किस डे मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एकदूसरे को किस डे के खास विशेज और मैसेजेस भेज सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kiss Day Messages: किस डे पर ये खास मैसेजेस पढ़कर पार्टनर के चेहरे पर आ जाएगी लाली. 

Kiss Day 2025: वैलेंटाइंस डे के एक दिन पहले यानी वैलेंटाइन वीक के सातवें दिन किस डे मनाया जाता है. किस पार्टनर्स के बीच की करीबी को भी दर्शाता है और उनके आपसी प्रेम को बढ़ाने का भी काम करता है. इस दिन कोई माथे पर, कोई गालों पर, कोई हाथ पर तो कोई होंठों पर चूम कर एकदूसरे को किस डे विश करता है. ऐसे में इस मौके पर अपने पार्टनर को किस डे के खास मैसेजेस (Kiss Day Messages) और विशेज भेजे जा सकते हैं. जिनको पढ़कर सचमुच पार्टनर का चेहरा गुलाब की तरह खिल जाएगा.  

Valentine's Day Gifts: वैलेंटाइंस डे पर बॉयफ्रेंड या पति को दिए जा सकते हैं ये 7 गिफ्ट्स, थैंक्यू कहते नहीं थकेंगे वह 

किस डे के विशेज | Kiss Day Wishes 

जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं
पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं!

Advertisement

हैप्पी किस डे! 

मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है. 
हैप्पी किस डे! 

Advertisement

आज खुदा ने मुझसे कहा
भुला क्यों नहीं देते उसे
मैंने कहा इतनी फिक्र है
तो मिला क्यों नहीं देते उसे.
हैप्पी किस डे! 

Advertisement

तम्मना हो मिलने की तो
बंद आंखों में भी नज़र आएंगे
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए
दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे. 
हैप्पी किस डे! 

Advertisement

कोई सबूत नहीं होता है मोहब्बत का
सामने नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाए
तो समझो मोहब्बत बेइंतेहा है.
हैप्पी किस डे! 

लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राज,
इजाजत दो तो आपका नाम बता दूं.
हैप्पी किस डे! 

ना चांद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश!
हैप्पी किस डे! 

सुनो ! तुम मेरी वो आदत हो,
जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता!
हैप्पी किस डे! 

तुम्हें देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,
वरना इस लफ्ज़ की तारीफ
सिर्फ ही सुना करता था मैं.
हैप्पी किस डे! 

हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहां तुम नहीं
वहां हम बिलकुल अकेले हैं.
हैप्पी किस डे! 

बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,
आप जब होते हैं तो होश कहां होते हैं.
हैप्पी किस डे! 

कुछ न चाहा था कभी तुम से पहले
अब तुम मिल गये हो तो लगता है सारी
ख्वाहिशें पूरी हो गई.
हैप्पी किस डे! 

रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे
सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते हैं.
हैप्पी किस डे! 

हम तो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है.
हैप्पी किस डे! 

तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा.
हैप्पी किस डे! 

Featured Video Of The Day
BLA Attack on Pakistan Army: पाकिस्तान में सना पर BLA का बड़ा हमला, Shehbaz Sharif ने कही ये बात