Vitamin B12 Deficiency Symptoms: हमारे शरीर को ठीक तरह से चलाने के लिए कई तरह के पोषण तत्वों की जरूरत होती है. खासकर कुछ विटामिन्स शरीर को मजबूती देने और हमारे दिमाग और मूड को भी कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाते हैं. इन्हीं में से एक बेहद जरूरी विटामिन है विटामिन बी12 (Vitamin B12). यह शरीर में रेड ब्लड सेल्स बनाने, डीएनए तैयार करने और नर्व सिस्टम को मजबूत रखने में मदद करता है. अगर शरीर में इसकी कमी हो जाए, तो इसका असर सिर्फ शरीर पर नहीं बल्कि मेंटल हेल्थ पर भी पड़ता है. कई बार लोग अचानक चिड़चिड़े, उदास या परेशान रहने लगते हैं, उन्हें नेगेटिव और गंदे ख्याल सताने लगते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो ये सिर्फ मानसिक थकान नहीं बल्कि विटामिन बी12 की कमी (Vitamin B12 Deficiency) इशारा हो सकता है.
अगर मैं रोज इलायची खाऊं तो क्या होगा? Doctor Hansaji ने बताए रोज 2 हरी इलायची खाने के फायदे
किस विटामिन की कमी से दिमाग में आते हैं गंदे ख्याल (Which vitamin deficiency causes dirty or negative thoughts in the mind)
विटामिन बी12 सिर्फ शरीर को ताकत देने वाला नहीं, बल्कि दिमाग को भी सुकून देने वाला विटामिन है. ये दिमाग में मौजूद 'हैप्पी हार्मोन्स', सेरोटोनिन और डोपामिन को संतुलित रखता है. जब इसकी कमी होती है, तो दिमाग इन हार्मोन्स को सही मात्रा में नहीं बना पाता. नतीजा ये होता है कि व्यक्ति जल्दी गुस्सा करने लगता है, बेचैन महसूस करता है और कभी-कभी बिना वजह अजीब, गंदे या परेशान करने वाले ख्याल आने लगते हैं. ये वही स्थिति होती है जब आप खुद सोचते हैं, 'आखिर मेरे दिमाग में ऐसे ख्याल क्यों आ रहे हैं? तो इसका जवाब हो सकता है, आपके खाने में बी12 की कमी.
विटामिन बी12 की कमी से और क्या असर होता है (Other effects of vitamin B12 deficiency on the body)विटामिन बी12 सिर्फ सोच को नहीं, बल्कि पूरे शरीर की एनर्जी को कंट्रोल करता है. अगर इसकी कमी हो जाए, तो-
- हमेशा थकान और सुस्ती महसूस होती है.
- सांस लेने में दिक्कत या चक्कर आने लगते हैं.
- मसल्स कमजोर हो जाते हैं, गर्दन और पीठ में दर्द बढ़ जाता है.
- हाथ-पैरों में झनझनाहट या सुन्नपन महसूस होता है.
- ध्यान लगाने में दिक्कत और मेमोरी कमजोर होने लगती है.
- अगर इन लक्षणों के साथ मूड भी बिगड़ा-बिगड़ा सा लगे, तो समझ लीजिए कि शरीर को अब तुरंत विटामिन बी12 की जरूरत है.
विटामिन बी12 ज्यादातर नॉन-वेज फूड्स में मिलता है. अगर आप नॉन-वेज खाते हैं, तो मछली, चिकन और अंडे को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें. मछली, चिकन और अंडे बी12 के बेहतरीन सोर्स हैं. दूध, दही और पनीर शाकाहारी लोगों के लिए अच्छे विकल्प हैं. के फोर्टिफाइड सीरियल्स, सोया मिल्क और न्यूट्रिशनल यीस्ट वेजिटेरियंस के लिए बेस्ट विकल्प हैं. इन चीजों को रोज के खाने में शामिल करने से शरीर में बी12 की कमी जल्दी पूरी हो जाती है और दिमाग भी धीरे-धीरे शांत और पॉजिटिव महसूस करने लगता है.
कौन सा विटामिन की कमी से चेहरा काला पड़ने लगता है? चेहरे पर चमक क्या खाने से आती है, जानिए यहां पर
विटामिन बी12 को यूं समझिए. ये शरीर का एनर्जी स्विच है. ये रेड ब्लड सेल्स बनाता है, जिससे शरीर में ऑक्सीजन सही मात्रा में पहुंचती है. ये नर्व सेल्स को हेल्दी रखता है, जिससे दिमाग और शरीर के बीच कनेक्शन बना रहता है. ये डीएनए बनाने में मदद करता है. और सबसे जरूरी, यह मूड और दिमाग को स्थिर रखता है ताकि आप अंदर से खुश और एनर्जेटिक महसूस करें.
Photo Credit: ians
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.