Dream wedding destination : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी जिन्होंने अपनी ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में राजस्थान के महलों को चुना.
Bollywood royal wedding : निक जोनस- प्रियंका चोपड़ा, विक्की कौशल-कटरीना कैफ, लिज हर्ली-अरुण नायर, रवीना टंडन, नील नितिन मुकेश और अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी जिन्होंने अपनी ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में राजस्थान के महलों को चुना. इन सभी की शादियां मीडिया गलियारों में छाई रहीं. इन सभी की शादियां बड़े ही धूम धाम के साथ इस शहर में राजशाही अंदाज में संपन्न हुईं. हाल के कुछ दिनों में राजस्थान में नामचीन हस्तियों का शादी करने का चलन चल पड़ा है. आखिर क्या है राजस्थान में जो सेलिब्रिटीज की पहली पसंद बनता जा रहा है चलिए जानते हैं इस लेख में.
Life hacks : Kitchen Cabinet को साफ करने के लिए अपनाएं ये हैक्स, शीशे की तरह लगेगा चमकने
सेलिब्रिटीज को क्यों पसंद है राजस्थान ?
- राजस्थान के महल और किले पर्यटकों को बहुत आकर्षित करते हैं. यहां घूमने के लिए ना सिर्फ देश से बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं. यहां पर शादियां बिल्कुल शाही अंदाज में की जाती हैं. इसलिए आजकल आम और खास दोनों की ही पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन राजस्थान बन चुका है.
- असल में यहां की सभ्यता और संस्कृति लोगों को बहुत भाती है. जिसके चलते यहां पर आलीशान शादियां आए दिन होती रहती हैं. यहां के पारंपरिक गाने और नृत्य शादी में चार चांद लगा देते हैं.
- आपको बता दें जैसलमेर के अलावा नामचीन लोगों को जोधपुर भी खूब भाता है ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में. उमेद भवन से लिज हर्ली और और प्रियंका चोपड़ा शादी कर चुके हैं. जो पूरे टाइम लाइट में छाई रही.
- इन सब के अलावा झीलों का शहर उदयपुर भी लोगों को बहुत भाता है. इसे ईस्ट का वेनिस माना जाता है. यह शहर हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों को ही खूब भाता है. अगर आप भी ड्रीम वेडिंग प्लान कर रहे हैं तो इस शहर को चुन सकते हैं.
Featured Video Of The Day
BMC Elections 2026 Exit Poll: Axis MY INDIA एग्जिट पोल में BJP+ को बहुमत, ठाकरे ब्रदर्स का ये हाल