कपड़ों का रंग उड़े ना इसके लिए आप इन्हें धुलने के बाद निचोड़े नहीं बल्कि ऐसे ही फैला दें.
Clothe wash tips : घर की गृहणियों को रोजाना किसा ना किसी समस्या से जूझना पड़ता ही है. कभी जले बर्तन को साफ करने की टेंशन, कभी टाइल्स पर जमी गंदगी साफ करने को लेकर. इसके अलावा एक और टेंशन होती है वो है कपड़ों के रंग उड़ जाने की. अगर आप भी ऐसी किसी परेशानी से जूझ रही हैं तो हम यहां पर एक बहुत ही बढ़िया टिप्स (how to wash clothes ) बताने जा रहे हैं जिससे कपड़े बदरंग नहीं होंगे.
कपड़ों के रंग को उड़ने से कैसे बचाएं
- कपड़ों का रंग उड़े ना इसके लिए आप इन्हें धुलने के बाद निचोड़े नहीं बल्कि ऐसे ही फैला दें. वहीं, कपड़ों को हमेशा उल्टा करके धूप में फैलाना चाहिए.
- वहीं, गरम पानी से कभी भी कपड़े नहीं धोने चाहिए. इससे भी कपड़ों का रंग उड़ता है. तो ऐसे में इस बात का भी ध्यान रखें. वहीं, कपड़ों को बहुत देर तक डिटर्जेंट में नहीं भिगाकर रखना चाहिए.
- और एक बात कभी भी सफेद कपड़ों को रंगीन कपड़ों के साथ नहीं धोना चाहिए. इससे उनका रंग उस पर आ जाता है. जिससे आपकी व्हाइट ड्रेस या शर्ट खराब हो जाती है. इसलिए यह एहतियात व्हाइट क्लोथ के साथ बरतना बहुत जरूरी है.
- बेकिंग सोडा और नींबू भी कपड़ों से दाग हटाने के लिए बेस्ट होता है. इसके लिए आपको 1 लीटर पानी में बेकिंग सोडा और 1 या 2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर उसमें कपड़ा भीगो दीजिए 20 मिनट के लिए इससे दाग निकल जाएगा.
- अगर आप चाहती हैं कि कपड़ों से दाग गायब हो जाए तो बस आप बाजार से रबिंग एल्कोहल लेकर आइए और उसे कपड़ों पर रगड़ दीजिए. इससे बेहद आसानी से दाग निकल आएगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Sanjay Raut ने Exit Poll पर उठाए सवाल, सरकार बनाने का किया दावा