सर्दी में फटे होंठों मुलायम रखने के लिए इस फल के जूस से बनाइए नैचुरल लिप बाम, सॉफ्ट रहेंगे लिप्स

DIY Lip balm : इसका जूस आपके होंठों को गहरी नमी और मुलायम रखता है. इसे बनाने का तरीका बहुत आसान है, जो इस प्रकार है..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस घरेलू लिप बाम का नियमित उपयोग आपके होंठों को सर्दी में खूबसूरत बनाए रखेगा.

Home made lip balm : सर्दी में फटे और सूखे होंठों को मुलायम बनाए रखने के लिए आप नैचुरल तरीका अपना सकते हैं. पपीते के जूस से आप लिप बाम घर पर तैयार कर सकते हैं. दरअसल, पपीता विटामिन ए (A) और (C) से भरपूर होता है, जो त्वचा की देखभाल के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसका जूस (health benefits of juice) आपके होंठों को गहरी नमी और मुलायम रखता है. इसे बनाने का तरीका बहुत आसान है, जो इस प्रकार है..

इस तरीके से सर्दी में जमाएं मलाईदार दही, बहुत आसान है तरीका

घर पर इस तरीके से बनाएं लिप बाम - Make lip balm at home in this way

सबसे पहले आधे पपीते को छीलकर मिक्सी में डालकर उसका पेस्ट बना लें, फिर उसे अच्छे से छानकर जूस निकाल लीजिए. अब इसमें 1 चम्मच शहद डालिए होंठों पर नमी बनाए रखने के लिए. फिर आप 1 चम्मच नारियल तेल मिक्स करिए यह होंठों को सूखापन दूर करता है. वहीं, अगर आपके पास विटामिन ई कैप्सूल या तेल हो, तो 2-3 बूंदें डालिए. यह फटे होंठ को ठीक रखने में मदद करता है.

अब आप इस मिश्रण को अच्छे से मिला लीजिए और एक कांच की बॉटल में मिक्स करके रख दीजिए. फिर रात को सोने से पहले होंठ पर अप्लाई करें. सुबह जब आप उठेंगे तो आपके होंठ नरम और मुलायम महसूस होंगे. इस घरेलू लिप बाम का नियमित उपयोग आपके होंठों को सर्दी में खूबसूरत बनाए रखेगा.

यह काम भी कर सकते हैं

चुकंदर - Chukandar for chapped lips

जाड़े में चुकंदर खाने से आपके होंठ मुलायम और गुलाबी दोनों ही होंगे. आपको बस चुकंदर का एक टुकड़ा फ्रिज में 15 से 20 मिनट के लिए स्टोर करके रखना है. इसके बाद निकालकर होंठो पर अप्लाई करना है. इससे होंठ नैचुरल गुलाबी होंगे .

स्ट्राबेरी - Strawberry for chapped lips

घर पर आप स्ट्रॉबेरी से भी लिप बाम तैयार कर सकते हैं, बस आपको स्ट्रॉबेरी को क्रश करके पेस्ट तैयार करना है और उसमें नारियल तेल मिला देना है. इसके बाद आप यह इस्तेमाल कर सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Indian Coffee House में लंतरानी, Mukhtar Abbas Naqvi के साथ कुंभ की महिमा पर चर्चा!
Topics mentioned in this article