Karwa Chauth Saree Looks: इन सेलेब्स से इंस्पिरेशन लेकर आप भी कैरी कर सकती हैं खूबसूरत साड़ी लुक्स 

Karwa Chauth Looks: साड़ी को पहन लेना ही काफी नहीं है बल्कि आपके बाल, मेकअप और स्टाइल भी लुक का बड़ा हिस्सा हैं. इन सेलेब्स की तरह आप भी कैरी कर सकती हैं करवाचौथ पर फैशनेबल अंदाज में साड़ी. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Celebrity Saree Looks: इस तरह स्टाइल करें साड़ी. 

Karwa Chauth 2022: करवाचौथ का दिन आ चुका है और इस दिन हर नजर सजी-धजी सुहागिन औरतों पर भी होती हैं. इस दिन तैयार होने की एक अलग ही चाह और मन होता है जो आम दिनों में देखने को नहीं मिलता. अगर आप भी करवाचौथ पर साड़ी (Saree) पहन रही हैं तो इन सेलेब्स के लुक्स (Celebrity Looks) से आइडिया ले सकती हैं या फिर इन लुक्स को रिक्रिएट भी कर सकती हैं. यकीनन आपकी खूबसूरती पर भी चार-चांद लग जाएंगे. 

Karwa Chauth 2022: चाहती हैं कि चेहरे पर दिखे खूबसूरत निखार, तो मेकअप करते समय इन 10 बातों का रखें ख्याल 


करवाचौथ सेलेब्रिटी साड़ी लुक्स | Karwa Chauth Celebrity Saree Looks

अदिति राव हैदरी 


अदिति के ट्रेडिशनल लुक्स आमतौर पर सबसे हटकर और अलग नजर आते हैं. उनके लुक्स में शाही झलक देखने को मिलती है. इस पिंक साड़ी को ही देख लीजिए जिसके साथ अदिति ने प्रिंटेड सिल्क ब्लाउज पहना है. गले में कुंदन का हार और कानों में बड़े झुमके इस लुक को कंप्लीट कर रहे हैं. वहीं, अदिति की छोटी सी गुलाबी बिंदी के क्या कहने. 

जान्हवी कपूर 

अगर आप लाल या गुलाबी रंग की बजाय कुछ अलग और लाइट पहनना चाहती हैं तो जान्हवी कपूर (Janhavi Kapoor) की इस ग्रीन प्रिटेंड साड़ी से आइडिया ले सकती हैं. जान्हवी ने इस ब्रीजी लुक की साड़ी को चुना है जिसके ब्लाउज का बैक डीप नेक है. कानों में बड़ी बालिया और पिंकिश मेकअप में जान्हवी बेहद सुंदर लग रही हैं. 

Advertisement
शिल्पा शेट्टी 


साड़ी लुक्स की बात हो और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का जिक्र ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. शिल्पा की यह शिम्मर पिंक साड़ी करवाचौथ के लिए परफेक्ट है. एक्सेसरीज को मिनिनल रखने के साथ ही शिल्पा ने शिम्मरी मेकअप ही चुना है जो उनके फीचर्स को बखूबी हाइलाइट कर रहा है. 

Advertisement
मीरा कपूर 


लाल रंग को छोड़िए और इस सिल्वर साड़ी को देखिए. इस मांग टीका और गले में हार वाले इस लुक को मीरा कपूर (Mira Kapoor) ने एंब्लिश्ड डीप नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है. इस साड़ी का लुक बेहद ही एलिगेंट लग रहा है. बालों को मीरा ने खुला और स्ट्रेट रखा है और कलाई पर वे घड़ी बांधे नजर आ रही हैं. 

Advertisement
श्रद्धा कपूर 

लाइट और बोहो लुक (Boho Look) के लिए श्रद्धा की तरह ही रफ्फल्ड साड़ी पहनी जा सकती है. इस साड़ी के साथ श्रद्धा ने ऑक्सीडाइज जूलरी पहनी है जिसमें वे गले में भारी नेकलेस, हाथों में बैंगल्स, मांग टीका और कानों में इयरिंग्स पहने दिख रही हैं. श्रद्धा का मेकअप हमेशा की ही तरह लाइट है.

Advertisement

छेलो शो की स्क्रीनिंग में दीपिका ने दिए स्टाइलिश पोज

Featured Video Of The Day
Falak Aasan: कलाई, बाज़ुओं और Spine की मजबूती के लिए करें ये आसन | Plank Exercise | Fit India