इस करवाचौथ सिंपल कुर्ती के साथ कैरी करिए फुलकारी दुपट्टे, आपका ये लुक होगा सबसे युनिक

karvachauth 2022 : कोई भी तीज त्योहार हो स्त्रियां सबसे पहले क्या पहनेंगी वो डिसाइड करती हैं. इस करवा चौथ साड़ी की बजाए सिंपल कुर्ती के साथ फुलकारी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. यह आपको एक अलग लुक देगा. तो चलिए देखते हैं फुलकारी दुपट्टे की डिजाइन.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Fulkari दुपट्टे की ये डिजाइन करवाचौथ के लिए हैं बेस्ट.

Fulkari dupatta : तीज के बाद सुहागिनों का सबसे बड़ा व्रत करवाचौथ का होता है. यह व्रत भी सुहागिन स्त्रियां पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. इसका इंतजार भी सुहागिन महिलाएं पूरे साल करती हैं. इस बार यह पर्व 13 अक्टूबर (karvachauth on 13 october) को रखा जाएगा. जिसकी तैयारियां अभी से महिलाओं ने शुरू कर दी है. कोई भी तीज त्योहार हो स्त्रियां सबसे पहले क्या पहनेंगी वो डिसाइड करती हैं. इस करवा चौथ (karvachauth 2022) साड़ी की बजाए सिंपल कुर्ती के साथ फुलकारी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. यह आपको एक अलग लुक देगा. तो चलिए देखते हैं फुलकारी दुपट्टे की डिजाइन.

सिंपल कुर्ती के साथ फुलकारी दुपट्टा


पिंक कलर का यह फुलकारी दुपट्टा बेहद खूबसूरत है. इसमें मल्टी कलर का इस्तेमाल किया गया है. धागे की घनी कढ़ाई की गई है. साथ में किनारे पर गोटा पट्टी लगाई गई है. इसमें मिरर वर्क का काम किया गया है.

प्योर शिफॉन के ये लाल रंग गोटा पट्टी वाले दुपट्टे भी बहुत खूबसूरत हैं. इसे भी आप अपने करवाचौथ पर सिंपल कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं. इस  वीडियो में आप कई पैटर्न देख सकती हैं फुलकारी दुपट्टे की.

Advertisement


प्योर जॉर्जट का ये पिंक हैंडक्राफ्टेड चंपा दुपट्टा भी आप सिंपल कुर्ती के साथ पेयर करके खुद को खूबसूरत दिखा सकती हैं. इसमें भी मिरर वर्क का काम किया गया है. यह भी एक अच्छा विकल्प है.

Advertisement


यह भी प्योर जॉर्जट लाल रंग का हैंडक्राफ्टेड दुपट्टा है. जिसे आप ओढ़कर खुद को सबसे खूबसूरत बना सकती हैं. इसमें चिकनकारी का काम किया गया है. जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.

Advertisement


बंधनी दुपट्टा भी आपके करवाचौथ लुक के लिए परफेक्ट है इसमें चिकन स्किवेंस का काम किया गया है. यह एक आर्ट सिल्क दुपट्टा है. इसमें मोटी लेस का काम किया गया है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन एक दूसरे का हाथ थामे कुणाल रावल-अर्पिता मेहता की शादी से निकले

Featured Video Of The Day
Krishna Janmashtami: देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, Mathura में उमड़ा भक्तों का सैलाब
Topics mentioned in this article