Karishma Tanna ने बताया कैसे चमकती है उनकी स्किन, सनस्क्रीन में यह चीज मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं एक्ट्रेस

Karishma Tanna Beauty Secrets: अगर आप भी सेलेब्स की तरह निखरी और ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो करिश्मा तन्ना के बताए हैक को आजमाकर देख सकती हैं. इस आसान से हैक से करिश्मा का चेहरा शाइनी और बेदाग नजर आता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Celebrity Beauty Secrets: करिश्मा तन्ना इस तरह रखती हैं अपनी स्किन का ख्याल.

Beauty Hacks: सेलेब्रिटीज की स्किन हर समय ग्लोइंग नजर आती है. सेलेब्स को स्क्रीन पर देखकर मन करता है कि हमारी त्वचा भी उतनी ही निखरी हुई नजर आए और चमकदार दिखे. सेलेब्रिटीज जो प्रोडक्ट्स लगाते हैं वही प्रोडक्ट्स हम भी अपने चेहरे पर लगाते हैं लेकिन फिर भी हमारी त्वचा उनकी तरह नहीं दिखती है. ऐसे में करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने बताया कि स्किन केयर प्रोडक्ट्स को जस का तस लगाने पर ही उनकी स्किन ग्लोइंग (Glowing Skin) नहीं दिखती बल्कि वो एक ऐसा हैक आजमाती हैं जिससे चेहरे पर चमक नजर आती है. करिश्मा ने बताया कि लोग भी उनकी दमकती त्वचा को देखकर आ-आकर उनकी तारीफ करते हैं. ऐसे में आप भी करिश्मा के इस ब्यूटी सीक्रेट को आजमाकर देख सकती हैं.

अगर करने लगेंगी ये 5 काम तो तेजी से बढ़ेगी उम्र, डॉक्टर ने बताया कौनसी औरतें जल्दी नजर आती हैं बूढ़ी

करिश्मा तन्ना ने बताया त्वचा पर कैसे आती है चमक

चेहरे को निखारने के लिए करिश्मा तन्ना सनस्क्रीन में मॉइश्चराइजर मिलाती हैं और साथ ही अपना मेकअप बेस यानी फाउंडेशन इसमें मिक्स करती हैं. इसके बाद करिश्मा इस क्रीम को अपने चेहरे पर लगाती हैं. इस क्रीम से चेहरे पर लाइट बेस बनता है जिसके ऊपर अलग से हैवी मेकअप लगाने की जरूरत नहीं होती है. इस क्रीम के बाद करिश्मा लूज पाउडर से इस क्रीम को सेट करती हैं और फिर मस्कारा और ब्लश वगैरह लगाकर लुक कंप्लीट करती हैं. इस लाइट बेस (Light Base) से करिश्मा की स्किन केकी नजर नहीं आती, स्किन पर मेकअप की मोटी परत नहीं दिखती और ना ही मेकअप हैवी लगता है.

Advertisement
Advertisement

ड्राई स्किन के लिए बताया  यह हैक

करिश्मा तन्ना ने ड्राई स्किन (Dry Skin) की दिक्कत दूर करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ही एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में करिश्मा ने बताया कि अगर आपकी भी बहुत ज्यादा ड्राई स्किन है तो किस तरह चेहरे पर नमी बनाए रखी जा सकती है. आपको बस करना इतना है कि चेहरे पर मॉइश्चराइजर को पहले मास्क की तरह लगाकर कुछ देर रखें. इसके बाद इसे मलकर पूरे चेहरे पर फैला लें. ऐसा करने पर स्किन की ड्राइनेस कम होती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो (Natural Glow) दिखता है.

Advertisement
इन बातों का रखें ध्यान

आपकी त्वचा भी सेलेब्स की ही तरह निखरी रहे इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखा जा सकता है. पहला, कि आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना है. स्किन ड्राई है या ऑयली उसके अनुसार ही स्किन केयर प्रोडक्ट्स लगाएं. इससे स्किन की दिक्कतें कम होंगी और त्वचा निखरी दिखेगी. चेहरा अगर ऑयली है तो जैल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर स्किन ड्राई है तो चेहरे पर क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स लगाए जा सकते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP Encounter News: Yogi Adityanath के राज में पुलिस एनकांउटर का Data जारी, 238 अपराधी मारे गए
Topics mentioned in this article