बालों का झड़ना रोकने के लिए एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना करती हैं ये 5 आसान से काम

Karishma Tanna अपने बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए ऐसी 5 आदतें आजमाती हैं जो हेयर फॉल रोकने में असरदार होती हैं. आप भी अपने लाइफस्टाइल में शामिल कर सकते हैं ये काम.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Celebrity Hair Care Routine: जानिए किस तरह कम हो सकता है बालों का झड़ना.

Hair Care: बालों के झड़ने से आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्रिटीज भी परेशान रहते हैं. ऐसे में ना सिर्फ लोग अपने बालों की देखरेख के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं बल्कि सेलेब्रिटीज भी जीवनशैली में ऐसी आदतों को शामिल करते हैं जो बालों को हेल्दी बनाए रखने का काम करें. करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) भी उन्हें सेलेब्स में से हैं जो अपने बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए ऐसे 5 काम करती हैं जिनसे ना उनके बाल झड़ते हैं और ना ही बालों की सेहत बिगड़ती है. करिश्मा की तरह ही इन आदतों को आप भी आजमा सकते हैं. 

Rishabh Pant इस तरह रखते हैं अपनी फिटनेस का ख्याल, जानिए कैसी है क्रिकेटर की डाइट 

करिश्मा तन्ना इस तरह रखती हैं बालों का ख्याल 

बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए करिश्मा तन्ना हेयर पुल्लिंग करती हैं. हेयर पुल्लिंग के लिए बालों में हाथ डालकर मुट्ठी बनाई जाती है और धीरे-धीरे बालों को खींचा जाता है. इससे स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने में मदद मिलती है. 

दूसरा काम है हेड टैपिंग. इसके लिए हथेली से सिर के ऊपर थपथपी देनी होती है. ऐसा आपको रोजाना तकरीबन 5 मिनट के लिए करना होता है. हेड टैपिंग (Head Tapping) करते समय ध्यान दें कि आप सिर पर बहुत जोर से हाथ ना मारें बल्कि धीमे-धीमे ही आपको यह प्रक्रिया दोहरानी है. 

Advertisement

करिश्मा तन्ना रोजाना बैक कोंबिंग भी करती हैं. बैक कोंबिंग करने के लिए कुर्सी या पलंग पर बैठकर सिर को नीचे की तरफ लटकाएं. इसके बाद सारे बाल सामने लाकर बालों को कंघी करें. इसे बैक कोंबिंग कहते हैं. ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने के साथ बैक कोंबिंग करने से बालों की ग्रोथ (Hair Growth) भी बेहतर तरह से होती है. 

Advertisement
Advertisement

हेड ड्रॉप एक्सरसाइज करने पर भी बालों को बढ़ने में मदद मिलती है. आपको अपने पलंग पर लेटकर सिर को किनारे पर लाना है और बालों को नीचे की तरफ लटका लेना है. इस एक्सरसाइज को करने पर आपको किसी तरह की जद्दोजहद भी नहीं करनी होगी और बालों को इसके फायदे भी मिलेंगे. 

Advertisement

करिश्मा आखिर में प्राण मुद्रा करती हैं. प्राण मुद्रा करने के लिए पीठ को सीधा करके बैठा जाता है. इसके बाद हथेली को सामने की तरफ लाकर पिछली दो उंगलियों को अंगूठे से जोड़ा जाता है. इस तरह अपने बालों का ख्याल रखती हैं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Adani Group के सभी Shares में जबरदस्त उछाल, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 4.75% की बढ़त