करीना कपूर का 'Yellow Magic', इस बार पहने कपड़ों से ज्यादा महंगे इयररिंग्स

करीना ने दिल्ली के एक इंवेट में शामिल होने के लिए मस्टड येल्लो कलर की बो मिडी स्कर्ट और क्रॉप्ड टाइ वेस्ट ब्लाउज़ पहना. इस आउटफिट में करीना कमाल लग रही थीं. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
करीना कपूर का ये कमाल का रिफ्रेशिंग लुक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने स्टाइल में ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करती, लेकिन जब भी वो कुछ नया ट्राय करती हैं तो वो सुपर-डुपर हिट हो जाता है. हर बार सिर्फ जिम वेयर या फिर कैज़ुअल टी-शर्ट और डेनिम में नज़र आने वाली करीना कपूर ने हाल ही में एक ऐसी ड्रेस पहनी, जिसे देख कोई भी Wow कहना भूलेगा नहीं. करीना ने दिल्ली के एक इंवेट में शामिल होने के लिए मस्टड येल्लो कलर की बो मिडी स्कर्ट और क्रॉप्ड टाइ वेस्ट ब्लाउज़ पहना. इस आउटफिट में करीना कमाल लग रही थीं. 

अनुष्का शर्मा की बिंदी ने लूटा विराट कोहली के फैन्स का दिल, सूट में दिखा देसी अवतार

इस आउटफिट के साथ करीना ने स्मोकी आइज़ मेकअप और मेसी बन बनाया. एक्सेसरीज़ के नाम पर करीना ने सिर्फ डिज़ाइनर लेबल मिशो के गोल्ड स्टड्स और स्टीव मदान के ब्लॉक पम्स पहने. करीना का ये लुक बिल्कुल फ्रेश और ग्लैमरस लगा. इस पूरे लुक को स्टाइलिस्ट तान्या गारवी से स्टाइल किया है. 

Advertisement

सारा तेंदुलकर की इन 10 फोटोज़ के आगे, फेल है जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे का स्टाइल

ये क्रॉप्ड ब्लाउज़ और मिडी स्कर्ट दोनों ही इंटरनेशनल लेबल TOME के हैं. इस क्रॉप ब्लाउज़ की कीमत 123.75 डॉलर (8,518 रु.) और स्कर्ट 148.75 डॉलर (10,238 रु.) की है. वहीं, स्टड्स की कीमत 16,200 रु. है और पम्प्स की कीमत 6,876 रु. है. 

Advertisement

आप खुद ही देखिए करीना कपूर का ये कमाल का रिफ्रेशिंग लुक. 

Advertisement

करीना कपूर की TOME लेबल की लगभग 19 हज़ार की ड्रेस.

 डिज़ाइनर लेबल मिशो के 16,200 रु. के गोल्ड स्टड्स. 

 स्टीव मदान के 6,876 रु. के ब्लॉक पम्स.

 

Featured Video Of The Day
Indian Army PC: 'पाकिस्तान के विमान हमारी सीमा में नहीं घुस पाए' | India Pakistan Tension
Topics mentioned in this article