कान में कनखजूरा घुस जाए तो क्या करें? योग गुरु कैलाश बिश्नोई ने बताया इस एक काम को करने पर तुरंत आ जाएगा बाहर

Kaan me kankhajura chala jaye to kya kare: फेमस योग गुरु कैलाश बिश्नोई ने कान से कनखजूरे को बाहर निकालने की आसान ट्रिक बताई है. योग गुरु बताते हैं कि केवल एक आसान काम करने से आप 2 से 3 सेकंड के अंदर कान के अंदर घुसे कनखजूरे को बाहर निकाल सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कान में कनखजूरा जाने पर क्या करें?

Kaan me kankhajura chala jaye to kya kare: बारिश के मौसम में कीड़े-मकोड़ों का आतंक काफी बढ़ जाता है. कई बार ऐसा होता है कि रात को सोते समय या बाहर खुले में रहने पर कोई छोटा कीड़ा, जैसे कनखजूरा, हमारे कान में घुस जाता है. ये बहुत ही डरावना और दर्दनाक अनुभव हो सकता है. कान में कुछ चलता हुआ महसूस होना यकीनन किसी को भी परेशान कर सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस स्थिति में तुरंत क्या किया जा सकता है.

बार-बार हो रहा है Urine Infection? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताए असरदार नुस्खे, दूर हो जाएगी पेशाब में जलन और खुजली की दिक्कत

फेमस योग गुरु कैलाश बिश्नोई ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने कान से कनखजूरे को बाहर निकालने की आसान ट्रिक बताई है.  योग गुरु बताते हैं कि केवल एक आसान काम करने से आप 2 से 3 सेकंड के अंदर कान के अंदर घुसे कनखजूरे को बाहर निकाल सकते हैं. 

क्या करें? 

  • योग गुरु इसके लिए नमक के पानी का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. 
  • एक चम्मच नमक को आधे गिलास सादे या हल्के गुनगुने पानी में घोलें. 
  • एक ड्रॉपर या चम्मच की मदद से इसे धीरे से कान में डालें. 
  • कैलाश बिश्नोई बताते हैं कि ऐसा करने से कनखजूरा खुद ही 2 से 3 सेकंड के अंदर कान से बाहर आ जाएगा. 

ये ट्रिक भी आ सकती है काम 

नमक वाले पानी से अलग आप एक और तरीका आजमाकर देख सकते हैं. इसके लिए एक अंधेरे कमरे में जाकर टॉर्च जलाएं और कान को रोशनी की ओर रखें. कभी-कभी कीड़े रोशनी की ओर खिंचते हैं. ऐसे में हो सकता है कि टॉर्च की रोशनी से भी कीड़ा खुद कान से बाहर आ जाए. 

इन बातों का रखें खास ध्यान 
  • कभी भी कोई नुकीली चीज जैसे पिन, माचिस की तीली कान में ना डालें. इससे कान के पर्दे को नुकसान हो सकता है.
  • अगर कीड़ा बाहर नहीं आ रहा है या दर्द बढ़ता जा रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
  • छोटे बच्चों के साथ ऐसी स्थिति हो, तो कोई नुस्खा आजमाने की जगह तुरंत चिकित्सा सहायता लें.

कनखजूरा या कोई भी कीड़ा कान में चले जाने पर घबराएं नहीं. ऊपर बताए गए घरेलू उपायों से कई बार तुरंत राहत मिल जाती है लेकिन अगर राहत न मिले, तो डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरूरी है. अपने आस-पास सफाई रखें खासकर बरसात के मौसम में पानी का जमाव नहीं होने दें और रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, ताकि ऐसी स्थिति से बचा जा सके.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst: बादल फटने से Shimla-Kullu में Flash Flood, सामने आईं दहलाने वाली तस्वीरें |NDTV
Topics mentioned in this article