इतना आलिशान दिखता था Kangana Ranaut का बांद्रा वाला घर, आर्थिक तंगी की वजह से पड़ा था बेचना, Video में देखें अंदर का पूरा लुक

Kangana Ranaut Bandra home: एक इंटरव्यू में खुलकर बात करते हुए कंगना रनौत ने बताया था कि उन्हें फाइनेंशियल प्रेशर का सामना करना पड़ा और इसी आर्थिक तंगी के चलते उन्हें अपने इस घर को बेचना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आलिशान था एक्ट्रेस कंगना रनौत का घर

Kangana Ranaut Home: बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का बांद्रा स्थित घर सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि उनके सपनों की ताबीर था. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि ये घर उनका पर्सनल स्पेस होने के साथ-साथ उनका क्रिएटिव ऑफिस भी था और इसी ऑफिस में बैठकर उन्होंने अपनी चर्चित फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की स्क्रिप्ट तैयार कराई थी. हालांकि, कंगना को अपना ये सपनों का घर बेचना पड़ा. 

20-25 दिनों में लिवर को डिटॉक्स कर देंगी ये 4 चीजें, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने Fatty Liver के लिए बताया रामबाण

इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर बताया कि उन्हें फाइनेंशियल प्रेशर का सामना करना पड़ा और इसी आर्थिक तंगी के चलते उन्हें अपने इस घर को बेचना पड़ा. आइए जानते हैं एक्ट्रेस का ये घर अंदर के कैसा दिखता था. 

Advertisement

आलिशान था एक्ट्रेस कंगना रनौत का घर 

दरअसल, फेमस कंटेंट क्रिएटर सिद्धार्थ आलमबयान ने कुछ समय पहले अपने यूट्यूब चैनल पर कंगना रनौत के घर का वीडियो शेयर किया था. उस वक्त एक्ट्रेस ने अपने घर को बेचा नहीं था. वहीं, वीडियो में एक्ट्रेस बताती हैं, एक बार BMC ने उनके घर को आंशिक रूप से तोड़ दिया था. कंगना कहती हैं, 'ऊपर से नीचे तक तोड़ दिया था, कुछ भी नहीं बचा था… फिर से सारा बनवाया.'

Advertisement
अंदर से ऐसा था लुक 

घर का इंटीरियर कंगना की पर्सनैलिटी जैसा ही था सिंपल लेकिन बेहद खूबसूरत. घर के अंदर नेचुरल लाइट का खास इंतजाम किया गया था. इसके बारे में बात करते हुए कंगना ने बताया, 'मैं नकली लोगों से नफरत करती हूं… मैं बहुत ऑथेंटिक रही हूं और मुझे सब कुछ नेचुरल चाहिए था. ऐसा घर चाहिए था जहां से बाहर देखने पर पेड़-पौधे और हरियाली नजर आए, इमारतें नहीं. यहां ढेर सारी प्राकृतिक रोशनी आती है, फर्श पर बैठने व्यवस्था की गई है, हर कोने में हरियाली है एहसास है और इसलिए ये घर मेरे दिल के बेहद करीब है.'

Advertisement

वीडियो में एक्ट्रेस ने अपना एडिट रूम और ऑफिस भी दिखाया. जहां भी हर चीज में एक्ट्रेस की पसंद साफ दिखती थी. 

Advertisement
यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
India के खिलाफ ISI की खतरनाक साज़िश, वेस्ट एशिया से नेपाल फिर भारत तक नेटवर्क, NDTV के पास दस्तावेज
Topics mentioned in this article