Anjali Arora Looks: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा को कच्चा बादाम गर्ल (Kacha Badam Girl) कहा जाता है. यह तब हुआ जब अंजलि ने कच्चा बादाम गाने पर नाचते हुए एक वीडियो शेयर किया था जो रातोंरात वायरल हो गया और अंजलि अरोड़ा को घर-घर में पहचान मिल गई. अब अंजलि (Anjali Arora) एक नए गाने में थिरकती हुई दिख रही हैं. राजू कलाकार के नए म्यूजिक वीडियो में अंजलि अरोड़ा नजर आ रही हैं. यह गाना, दिल पे चलाई छूरियां (Dil Pe Chalai Churiya), 30 साल पुराने गाने का रीमेक है जिसे बेवफा सनम एल्बम के लिए सिंगर सोनू निगम ने गाया था. अंजलि अरोड़ा का यह गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, अंजलि अरोड़ा के लुक्स भी कुछ कम वायरल नहीं हैं. यहां देखिए अंजलि के ऐसे बेस्ट 7 लुक्स जो आपको भी बेहद पसंद आएंगे. हर एक लुक तारीफ ए काबिल है.
अंजलि अरोड़ा के 7 स्टाइलिश लुक्स | Anjali Arora 7 Stylish Looks
पिंक साड़ी में अंजलि के इस लुक को देखते हुए टिप-टिप बरसा पानी में नाचती हुई रवीना टंडन की याद आ जाती है. अजंलि ने अपने इस पूरे लुक को मिनिमल रखा है.
इस रेड ड्रेस में अंजलि कुछ कम स्टाइलिश नहीं लग रही हैं. स्कूप नेकलाइन की इस ड्रेस के बॉटम पर रच्ड डिजाइन है. अपने मेकअप को अंजलि ने बोल्ड (Bold) रखा है.
अंजलि को साड़ी पहनना भी बेहद अच्छा लगता है. ऐसे में अंजलि ने कलरफुल बोर्डर वाली इस बेज साड़ी को ब्लू कलर के बैकलेस ब्लाउज के साथ पहना है.
अंजलि का यह बिकिनी लुक (Bikini Look) फैंस को खूब पसंद आया था. रेड मोनोकिनी के साथ अंजलि ने सफेद सारंग कमर पर बांधा है. मिनिमल जूलरी के साथ पूरे लुक को अंजलि ने स्टाइल किया है.
वाइट स्ट्रैपलेस टॉप के साथ इस फोटो में अंजलि ब्लैक शिम्मरी मिनी स्कर्ट पहने दिख रही हैं. बेल्ट की डिटेलिंग वाली इस ड्रेस को अंजलि ने मिनिमल जूलरी के साथ स्टाइल किया है. अंजली का मेकअप भी सटल है.
कच्चा बादाम गर्ल अंजलि (Kacha Badam Girl Anjali) अक्सर ही लाल रंग के कपड़े पहने नजर आती हैं. इस स्वीटहार्ट नेकलाइन के लाल सूट पर अंजली ने हल्का मेकअप किया है. यह सादगी लोगों को बेहद पसंद आई.
अंजलि अक्सर ही अपनी बोल्ड फोटो भी शेयर करती हैं. इस ब्लैक टॉप के साथ अंजली की यह हाई स्लिट स्कर्ट भी बेहद स्टाइलिश है और बोल्ड लुक दे रही है.