कबूतरों ने बैठ बैठकर बालकनी को कर दिया है गंदा तो ये पौधे लगा लें, फिर नहीं करेंगे तंग

Pigeon in Balcony : अकसर हमारी बालकनी में कबूतर आकर बैठ जाते हैं और गंदगी फैलाते हैं. अगर आपने बालकनी में इन पौधों को लगा लिया तो कबूतर दोबारा नहीं आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Pigeons in Balcony : इन पौधों को लगाने से दूर रहेंगे कबूतर.

Home Remedies to stop pigeon coming in your balcony: पक्षियों की प्रजाती में कबूतर (Pigeon) एक मात्र ऐसी प्रजाती है जो इंसानों के सबसे करीब, बल्कि उनके साथ भी बड़े आराम से रह सकते हैं. पूराने समय में एक जगह से दूसरे जगह संदेश पहुंचाने के लिए जिनका इस्तेमाल होता था, आज कई बार वे हमें परेशान कर देते है. अकसर कबूतर हमारी बालकनी (Balcony) में आकर गंदगी फैलाते हैं. जिसकी साफ-सफाई में बहुत परेशानी होती हैं. कितने भी उपाय करने पर वे नहीं भागते हैं और मौका देखकर बार-बार आते हैं. लेकिन कुछ ऐसे स्पेसल पौधे (Plants) हैं जिनकी महक (Fragrance) और प्रेजेंस (Presence) कबूतरों को पसंद नहीं हैं. आगर आपने अपनी बालकनी में इन पौधों को लगा लिया तो कबूतर दूर रहेंगे.

इन 5 पौधों को आजमाएं (Try these 5 plants)

कैक्टस

घर में कैक्टस (Cactus) लगाने के बहुत फायदे हैं, मगर इससे कबूतर भी दूर रहते हैं. उन्हें इसके कांटे पसंद नहीं होते. कैक्टस साफ हवा के साथ आपकी बालकनी को कबूतरों की गंदगी से भी साफ रखेगा.

नरगिस के फूल

कम देखभाल में सुंदर दिखने वाले नरगिस के फूल (Daffodil Flower) कबूतरों को आपकी बालकनी से दूर रख सकते हैं. उन्हें इस फूल की महक पसंद नहीं हैं. ऐसे में वे इस फूल के आस-पास भी नहीं आते है.

Advertisement
पुदीना

अगर आपने बालकनी में एक गमले में थोड़ा पुदीना (Mint) बो दिया तो इससे कबूतर आपकी बालकनी में नहीं आएंगे और आपको पुदीने की चटनी बनाने में भी आसानी होगी. उन्हें इसकी तेज गंध पसंद नहीं होती. 

Advertisement
लहसुन

खाने का स्वाद बढ़ाने वाला, सर्दी-खासी के लिए रामबाण लहसुन (Garlic) भी आपके काम आ सकता है. इसके पौधे से लहसुन की बहुत तेज गंध आती हैं जो कबूतरों को बिल्कुल पसंद नहीं हैं.

Advertisement
सिट्रोनेला का पौधा

बाजान में मिलने वाली मच्छरों को दूर भगाने वाली अगरबत्ती इसी सिट्रोनेला पौधे (Citronella Plant) से बनती है. इसकी गंध आसपास में किसी भी प्रकार के किड़े-मकौड़े को आने नहीं देती हैं. साथ ही इससे कबूतर भी दूर रहते हैं.

Advertisement

(प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)
 

Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!
Topics mentioned in this article