Juhi Parmar से जानिए घर पर कैसे तैयार करें Vitamin C Serum मिनटों में

Vitamin C serum : हम आपको जूही परमार के बतााए गए विटामिन सी सीरम के बारे में बताने जा रहे हैं कि कैसे इसे घर पर बिना पैसे खर्च किए तैयार किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Home remedy for skin tightening : घर पर कैसे बनाएं विटामिन सी सीरम, जानिए जूही परमार से.

Home made face serum :  टीवी एक्ट्रेस जूही परमार अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर हर रविवार को ब्यूटी, हेल्थ और फूड से जुड़ा कोई ना कोई नुस्खा साझा करती हैं अपने फैंस के साथ. जूही के इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं जो उनकी होम रेमिडीज को बहुत पसंद करते हैं, ऐसे में आज हम आपको उनके द्वारा साझा किए गए विटामिन सी सीरम (Vitamin c serum) के बारे में बताने जा रहे हैं कि कैसे घर पर बिना कोई पैसे खर्च किए आसानी से तैयार करना है.

Lychi ke fayde : क्या आपको भी लीची खाना पसंद है तो घर पर इस तरीके से उगाएं लीची, ये रहे टिप्स

विटामिन सी सीरम कैसे बनाएं

- विटामिन सी सीरम घर पर बनाने के लिए आपको संतरे के छिलके, गुलाब जल विटामिन ई (vitamin e) और एलोवेरा जैल चाहिए (aloe vera gel). अब आपको संतरे के छिलके को अच्छे से साफ करके मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस लेना है फिर उसमें गुलाब जल मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लेना है. इसके बाद इसमें एलोवेरा जैल, ग्लिसरीन और विटामिन ई मिलाकर चेहरे पर लगा लेना है. 


- इस सीरम को चेहरे पर लगाने से स्किन टाइट (skin tightening) होती है साथ ही ग्लोइंग (glowing skin) भी. इससे डार्क सर्कल भी कम होते हैं आंखों के नीचे से. 

- अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा खराब हो गई है तो इस सीरम (serum ke fayde) को लगाने से हील होगी. यह एक अच्छा नरिशमेंट देगी त्वचा को. इसमें मौजूद गुलाब जल स्किन में जमी गंदगो को सफ करेगा.

- वहीं गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जिससे एक्ने की समस्या भी कम होती है.  इसके अलावा एलोवेरा से डार्क सर्कल्स और आंखों की सूजन भी कम हो जाती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Salman Khan House Firing Case: Police की Chargesheet में बड़ा खुलासा, जानें पूरी प्लानिंग