बालों के लिए कितना फायदेमंद होता है जोजोबा ऑयल, यहां जानिए Jojoba Oil से कैसे करें हेयर केयर 

Jojoba Oil For Hair: हेयर केयर में अक्सर ही कई तरह के तेलों का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, बालों पर जोजोबा ऑयल लगाने पर क्या सचमुच कोई फायदा मिलता है? जानिए लेख में. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Jojoba Oil Benefits: जानिए किस तरह फायदेमंद है बालों के लिए जोजोबा ऑयल. 

Hair Care: बालों पर आमतौर पर जिस तरह के तेल लगाए जाते हैं उनसे बेहद अलग है जोजोबा ऑयल. हो सकता है आपने भी कभी बालों पर इस तेल का इस्तेमाल ना किया हो. असल में जोजोबा ऑयल (Jojoba Oil) को काफी समय से लोग बालों पर लगाते आ रहे हैं फिर भी इसका घर-घर में इस्तेमाल नहीं होता है जैसा सामान्य नारियल या बादाम के तेल का दिखता है. फिर भी जोजोबा ऑयल की बात करें तो इससे बालों को कई तरह के फायदे मिलते हैं जिनमें डैंड्रफ (Dandruff) से छुटकारा दिलाना और बालों को पर्याप्त नमी देना शामिल है. 

दूध में मिलाकर पिएं इन बीजों का पाउडर, Blood Sugar और Cholesterol कंट्रोल होने में मिलती है मदद


बालों के लिए जोजोबा ऑयल के फायदे | Benefits Of Jojoba Oil For Hair 

मिलती है नमी 


बालों को पर्याप्त नमी की आवश्यक्ता होती है ताकि वे जरूरत से ज्यादा रूखे और बेजान ना नजर आएं. जोजोबा ऑयल बालों की जड़ों तक जाकर उन्हें नमी और जरूरी पोषण देता है. अगर आप ड्राई बालों (Dry Hair) से परेशान रहते हैं तो खासतौर से इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बालों के नेचुरल ऑयल्स को भी मेंटेन करने में मददगार है. 

बढ़ते हैं बाल 


हेयर ग्रोथ की बात करें तो उसमें भी जोजोबा ऑयल कुछ कम असर नहीं दिखाता. कई स्टडीज भी इस बात का दावा करती हैं कि जोजोबा ऑयल से बालों को बढ़ने में मदद मिलती है और बाल लंबे होते हैं. यह बालों की डेंसटी यानी उन्हें मोटा करने में भी कारगर है. 

Advertisement

फ्रिज होता है कंट्रोल 


बालों के फ्रिजी हो जाने पर उन्हें संभालना भी मुश्किल हो जाता है और वो देखने में भी बेढंगे नजर आते हैं. आप अपने बालों को फ्रिज फ्री (Frizz Free) रखना चाहते हैं तो इस तेल को लगा सकते हैं. खासकर लड़कियों के लंबे बाल फ्रिजीनेस का शिकार हो जाते हैं. उनके लिए जोजोबा ऑयल अच्छा तेल साबित होगा. साथ ही इस तेल से बालों में चमक भी आती है. 

Advertisement

समय से पहले सफेद होते बाल 


बालों के समय से पहले सफेद होने से बहुत से लोग परेशान रहते हैं. जोजोबा ऑयल बालों को सफेद (White Hair) होने से बचाता है. बालों के सफेद होने का कारण बाहर की धूप, धूल और प्रदूषण भी हो सकता है जिससे उन्हें जोजोबा ऑयल प्रोटेक्ट करता है. इसके अलावा कॉपर की कमी से भी बाल सफेद होने लगते हैं. जोजोबा ऑयल में कॉपर और विटामिन की अच्छी मात्रा पायी जाती है. 

Advertisement

डैंड्रफ से छुटकारा 


एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटीवायरल गुणों वाले जोजोबा ऑयल को डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. बालों को धोने से पहले जोजोबा ऑयल से मसाज करें और एक घंटे बाद बाल धो लें. आपको कुछ दिन ऐसा करने पर ही असर दिखने लगेगा. 

Advertisement

Uric Acid बन सकता है कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह, जानिए किस तरह यूरिक एसिड हो सकता है कम 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

आलिया भट्ट की गोद भराई: करण जौहर, श्वेता बच्चन और अन्य 'वास्तु' के बाहर कैमरे में हुईं कैद

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Gaza Ceasefire: खान यूनिस में इजरायली हमला, चार की मौत
Topics mentioned in this article