गैस हो गई है तो तुरंत पी लें इस एक मसाले का पानी, निकल जाएगी पेट में भरी सारी हवा, महसूस होगा हल्का 

Gas Home Remedies: अगर आपके पेट में भी कभी भी गैस बनने लगती है और पेट गुब्बारे की तरह फूल जाता है, तो यहां जानिए किस तरह मिलेगा इस गैस की दिक्कत से छुटकारा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gas Ke Gharelu Upay: इस तरह मिलेगा गैस की दिक्कत से छुटकारा. 

Stomach Gas: गलत-सलत खा लेने पर, बहुत ज्यादा देर एक ही पोश्चर में बैठने से, बहुत मसालेदार या तला हुआ खाने पर भी पेट में गैस बनने लगती है. पेट की गैस उठना और बैठना तक मुश्किल कर देती है. इससे होता यह है कि व्यक्ति बस पेट पकड़कर ही रह जाता है. गैस (Gas) के कारण पेट में दर्द भी होता है और अक्सर असहजता होने लगती है. इसीलिए गैस से छुटकारा पाना जरूरी होता है. यहां जानिए ऐसा कौनसा मसाला है जिसके सेवन से गैस की दिक्कत दूर हो सकती है. साथ ही, यहां ऐसे और भी कुछ नुस्खे दिए जा रहे हैं जिन्हें आप आजमाकर देख सकते हैं. 

मुंह के छालों से परेशान हैं तो यहां जानिए क्या लगाने पर तेजी से ठीक होते हैं छाले, घर में ही मिल जाएगी यह चीज 

गैस के घरेलू उपाय | Gas Home Remedies 

पिएं जीरा पानी बनाकर

जीरा विटामिन ए, सी, ई, के और बी विटामिंस के साथ ही, मैंग्नीज, मैग्नीशियम, कैल्शियम, जिंक और पौटेशियम का अच्छा स्त्रोत होता है. ऐसे में शरीर को जीरा से कई फायदे मिलते हैं. खासतौर से गैस की दिक्कत में जीरा (Cumin) का सेवन किया जा सकता है. गैस से राहत पाने के लिए जीरा पानी (Jeera Water) बनाकर पिएं. इसके लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच जीरा डालकर पका लें. इस पानी को छानकर हल्का गर्म ही पीने से गैस से राहत मिल जाती है. 

Advertisement
अदरक की चाय

एक कप पानी में अदरक को छोटे टुकड़ों में काटकर पकाएं. इस पानी को छानने के बाद इसमें हल्का शहद डालकर पकाया जा सकता है. अदरक का पानी (Ginger Water) पेट को राहत देता है, गैस दूर करता है और इससे पेट में होने वाले दर्द से भी राहत मिल जाती है. 

Advertisement
हींग का पानी 

गैस पर हींग के पानी का भी कमाल का असर नजर आता है. हींग का पानी पावरफुल मसाला है. चुटकीभर हींग को हल्के गर्म पानी में डालकर तुरंत पी लें. इसे खासतौर से खाली पेट पीने पर फायदे मिलता है. हींग का पानी पेट की गैस और ब्लोटिंग को दूर करने में असर दिखाता है. 

Advertisement
छाछ

मसाले वाली छाछ पीने पर गैस की दिक्कत दूर हो सकती है. इसके लिए छाछ में अदरक, नमक और काली मिर्च डालकर पिया जा सकता है. इसमें धनिया के पत्ते काटकर भी डाल सकते हैं. इससे पेट को राहत मिलती है और पेट फूलने की दिक्कत से राहत मिल जाती है सो अलग. 

Advertisement
अजवाइन का पानी 

पेट के लिए फायदेंमद मसालों में अजवाइन भी शामिल है. अजवाइन (Ajwain) के सेवन से पेट से जुड़ी दिक्कतें कम होने लगती हैं. अजवाइन के दानों को पानी में मिलाकर उबालें और पी लें. इसके अलावा, अजवाइन को भूनकर और पीसकर खा सकते हैं और ऊपर से एक गिलास पानी पी सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi में बढ़ते Crime पर Arvind Kejriwal ने Central Government पर साधा निशाना, कहा- Gangster Capital
Topics mentioned in this article