Jaya Bachchan Long Hair Secrets: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन अक्सर अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में नजर आती हैं. यहां वे अपनी पर्सनल लाइफ, फैमली और अपने जवानी के दिनों को लेकर खुलकर बात करती हैं. ऐसे ही एक पॉडकास्ट के दौरान जया बच्चन ने बताया कि जवानी के दिनों में उनके बाल एड़ी तक लंबे थे. इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी अपने फेमस शो ‘कौन बनेगा करोड़पति' के एक एपिसोड में खुलासा किया था कि उन्होंने जया बच्चन को उनके घने और लंबे बालों के चलते ही पसंद किया था. ऐसे में आइए जानते हैं जया बच्चन के एडी जितने लंबे बालों का सीक्रेट क्या था-
बालों में ये खास तेल लगाती थीं जया बच्चन
अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में हेयर केयर को लेकर पूछे गए एक सवाल पर जया बच्चन ने बताया, 'मेरे और मेरी सभी बहनों के बाल बहुत लंबे थे और इसके लिए हम एक खास तेल का इस्तेमाल करते थे. बंगाली अपने बालों पर नारियल का तेल लगाते हैं. मैं इस तेल में कुछ और खास चीजें मिलाकर लगाती थी, जिससे बालों को खूब फायदा मिलता है.'
जया बच्चे के मुताबिक, 'बालों को लंबा करने के लिए नारियल के तेल को गर्म कर लें. जब तेल गर्म हो जाए तब इसमें मुट्ठीभर करी पत्ता और थोड़ा मेथी दाना डालकर अच्छी तरह उबाल लें. इसके बाद तेल को ठंडा होने के लिए छोड़ दें. ठंडा होने पर इसे छान लें और इस तेल से बालों में अच्छी तरह मसाज करें. आप चाहें, तो इस तेल को स्टोर कर भी रख सकते हैं.' जया बच्चन बताती हैं कि वे हमेशा इस तेल का इस्तेमाल करती थीं.
बता दें कि जया बच्चन से अलग कई रिपोर्ट्स के नतीजे नारियल तेल, मेथी दाना और करी पत्ते को बालों के लिए बेहद फायदेमंद बताती हैं.
नारियल का तेल बालों की जड़ों को गहराई से पोषण देता है और स्कैल्प को मॉइश्चराइज करता है. इससे बालों की ड्राईनेस कम होती है. इससे अलग नारियल के तेल में लॉरिक एसिड होता है, जो बालों को टूटने से बचाने में भी मदद करता है.
मेथी में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होता है, जो बालों की ग्रोथ को प्रमोट करता है. इससे अलग मेथी दाना में फोलिक एसिड और आयरन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.
करी पत्ताबात करी पत्ते की करें, तो इसमें बीटा-कैरोटीन और अमीनो एसिड पाए जाते हैं, जो बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करते हैं. इससे अलग कई रिपोर्ट्स के नतीजे बताते हैं कि करी पत्ता समय से पहले बाल सफेद होने से भी बचाता है, जिससे बाल हेल्दी नजर आते हैं.
ऐसे में बालों को लंबा और घना बनाने के लिए आप भी ये नेचुरल और आसान नुस्खा अपनाकर देख सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.