Jaya Bachchan ने बताया अपनी नानी का नुस्खा, टैनिंग और मैल की छुट्टी कर देता है आटे से बना यह पेस्ट

Atta For Glowing Skin: सेलेब्स भी त्वचा को निखारने के लिए घर की चीजों का इस्तेमाल करते हैं. जया बच्चन ने भी ऐसा ही एक नुस्खा शेयर किया है जो उनकी नानी का बताया हुआ है. आप भी जान सकते हैं त्वचा निखारने वाले इस घरेलू उपाय के बारे में. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tanning Home Remedies: त्वचा को निखार देगा जया बच्चन का बताया यह नुस्खा. 

Skin Care: जया बच्चन नातिन नव्या नवेली नंदा के पोडकास्ट में अपने स्किन केयर और हेयर केयर के बारे में बात करती हुई नजर आई थीं. जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने बताया था कि उनकी नानी एक पेस्ट बनाया करती थीं जिसे त्वचा पर लगाते ही मैल छूटने लगता था. इस पेस्ट को तैयार करने के लिए वे आटे (Atta) समेत घर की ही कुछ चीजों का इस्तेमाल करती थीं. अगर आप भी त्वचा को निखारना चाहती हैं तो इस पेस्ट या कहें आटे के स्क्रब को इस्तेमाल कर सकती हैं. इस स्क्रब का असर टैनिंग हटाने में भी नजर आता है. गर्मियों के मौसम में खासतौर से त्वचा धूप की हानिकारक किरणों का शिकार हो जाती है. इससे टैनिंग हो जाती है जो मैल जैसी नजर आने लगती है. ऐसे में त्वचा पर जमी टैनिंग या मैल को दूर करने के लिए जया बच्चन की नानी का बताया नुस्खा आजमाकर देखा जा सकता है. 

सुबह उठकर सबसे पहले चाय पीनी चाहिए या फिर नींबू पानी, डॉक्टर ने बताया किस ड्रिंक को पीकर करनी चाहिए दिन की शुरुआत 

जया बच्चन की नानी का बताया नुस्खा 

जया बच्चन ने बताया कि उनकी नानी बिना किसी केमिकल के इस स्क्रब को बनाती थीं. स्क्रब बनाने के लिए वे मलाई, हल्दी और आटा मिलाकर पेस्ट तैयार करती थीं. इस पेस्ट को जया बच्चन की नानी अपनी त्वचा पर रगड़ती थीं जिससे त्वचा पर जमा मैल छूटकर निकल जाता था. इस स्क्रब (Homemade Scrub) से त्वचा अच्छी तरह एक्सफोलिएट हो जाती है जिससे डेड स्किन सेल्स निकलने लगती हैं. ऐसे में आटे से बना यह स्क्रब स्किन को निखारने में असरदार साबित होता है. 

Advertisement
Advertisement
मैल हटाने में ये उपाय भी दिखाएंगे असर 
  • शहद और कॉफी को मिलाकर भी स्क्रब तैयार किया जा सकता है. इस स्क्रब को बनाने के लिए कॉफी पाउडर लेकर उसमें शहद मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें. इस तैयार स्क्रब को त्वचा पर मलें और धोकर छुड़ा लें. आप चाहे तो इसे फेस पैक की तरह भी लगाए रख सकते हैं. 
  • बेसन (Besan) और दही से भी अच्छा एक्सफोलिएटिंग पेस्ट बन जाता है. एक कटोरी में बेसन और जरूरत के अनुसार दही मिलाकर उसमें थोड़ा सा हल्दी मिला लें. इस पेस्ट से भी डेड स्किन सेल्स हटती हैं और टैनिंग भी हल्की पड़ने लगती है. 
  • ओट्स में दही मिलाकर भी पेस्ट तैयार किया जा सकता है. इस एक्सफोलिएंट स्क्रब से स्किन पर नजर आने वाला एक्सेस ऑयल भी कम होता है. इससे चेहरे पर जमी गंदगी भी हट जाती है और स्किन एक्सफोलिएट होने लगती है. 
  • मैल हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा का पेस्ट भी तैयार किया जा सकता है. इस पेस्ट को त्वचा पर स्क्रब की तरह मला जा सकता है और फेस पैक की तरह भी लगाया जा सकता है. स्किन निखर जाती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
IndiGo Flight Emergency Landing: दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग | Breaking News
Topics mentioned in this article