Jaya Bachchan और बेटी Shweta रसोई की इस एक चीज से करती हैं बॉडी स्क्रब, त्वचा निखर उठती है 

Jaya Bachchan Skin Care: स्किन केयर में सेलेब्रिटीज भी घरेलू नुस्खे आजमाते हैं. जया बच्चन भी इन्हीं सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं. यहां जानिए रसोई की किस चीज का इस्तेमाल जया बच्चन स्क्रब की तरह करती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jaya Bachchan और Shweta Bachchan की निखरी त्वचा का यह है राज. 

Celebrity Beauty: सेलेब्रिटीज भी अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए अपनी दादी-नानी के बताए नुस्खे आजमाते हैं. भारत तो घरेलू नुस्खों के लिए वैसे ही मशहूर है. चाहे चीनी हो या हल्दी, बेसन से लेकर तेल तक को त्वचा निखारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जया बच्चन ने भी अपने ऐसे ही एक घरेलू स्किन केयर के बारे में बताया है. जया बच्चन (Jaya Bachchan) बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) के साथ नातिन नव्या नवेली नंदा के पोडकास्ट में पहुंची थीं. पोडकास्ट में जया बच्चन और श्वेता बच्चन ने बताया कि अपनी स्किन को क्लेंज करने के लिए वे रसोई की किस चीज का इस्तेमाल करती हैं. आप भी जान लीजिए इस घरेलू नुस्खे के बारे में. 

Esha Deol ने बताया मां Hema Malini हाथ-पैरों से टैनिंग हटाने के लिए लगाती थीं ये 2 चीजें, निखर जाती थी स्किन 

जया बच्चन और श्वेता बच्चन का स्किन केयर सीक्रेट | Jaya Bachchan And Shweta Bachchan's Skin Care Secret

जया बच्चन और श्वेता बच्चन नव्या को अपने ब्यूटी सीक्रेट्स बता रही थीं. वहीं, मां-बेटी ने रॉक सॉल्ट (Rock Salt) यानी काला नमक का जिक्र किया. दोनों ने बताया कि त्वचा पर रॉक सॉल्ट मलने पर डेड स्किन सेल्स हटती हैं, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बॉडी डिटॉक्स होती है सो अलग. रॉक सॉल्ट को त्वचा पर मलने से स्किन बेहद मुलायम और निखरी हुई भी नजर आती है. 

घर पर बनाए जा सकते हैं कई बॉडी स्क्रब्स (Homemade Body Scrubs)

नारियल तेल और चीनी - इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी में चीनी लेकर उसमें आधा कप नारियल का तेल मिला लें. इस तैयार बॉडी स्क्रब को शरीर पर मलकर धोएं और छुड़ा लें. 

कॉफी और शहद - जरूरत के अनुसार कॉफी (Coffee) लें और उसमें पेस्ट बनाने जितना शहद मिला लें. यह पेस्ट त्वचा को एक्सफोलिएट करता है. 

ओटमील और दही - आधा कप ओटमील में 2 चम्मच दही और थोड़ा सा शहद मिला लें. इस तैयार स्क्रब को त्वचा पर मलने से टैनिंग कम होने में असर दिखने लगता है. 
एलोवेरा और शुगर - इस स्क्रब से त्वचा को हाइड्रेटिंग गुण मिलते हैं. स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच एलोवेरा जैल में आधा कप शुगर मिला लें. इससे डेड स्किन सेल्स भी हटती है. 

Advertisement

बेसन और दही - बेसन और दही को मिलाकर भी बॉडी स्क्रब बनाया जा सकता है. इस बॉडी स्क्रब से स्किन पर निखार आता है और त्वचा मुलायम होती है सो अलग.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Food Safety: खाने के तेल का दोबारा इस्तेमाल खतरनाक! | FSSAI | Oil | Top News | Health Update
Topics mentioned in this article