सफेद बालों का मिट जाएगा नामोनिशां, ​हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के बताए तरीके से बालों में लगा लिया मेहंदी

Hair mask : हम आपको यहां पर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के बताए तरीके से सफेद बालों में मेहंदी लगाने के तरीके बताने जा रहे हैं, जो आपके सिर से व्हाइट हेयर गायब कर देंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Best hair mask : जावेद हबीब के बताए तरीके से सफेद बालों में मेहंदी लगाने के बारे में बता रहे हैं

How to apply Mehandi in white hair : सफेद बालों की परेशानी अब आम हो गई है. सफेद बालों अब बूढ़े या अधेड़ व्यक्तियों के सिर पर नजर नहीं आते हैं बल्कि 18-19 साल के नौजवान लड़के लड़कियों में भी देखने को मिल रहा है. जिससे छुटकारा पाने के लिए कई तरह के उपाय भी कर रहे हैं. कुछ लोग केमिकल प्रोडक्ट से बालों को काला कर रहे हैं जबकि कुछ घरेलू उपाय अपना रहे हैं. हम आपको यहां पर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के बताए तरीके से सफेद बालों में मेहंदी लगाने के बारे में बता रहे हैं, जो आपके सिर से व्हाइट हेयर गायब कर देंगे. सर्दियों में संतरे का जूस पीने की सही टाइमिंग और फायदे जानिए यहां

कैसे करें सफेद बालों को काला 

सफेद बालों में आप मेहंदी लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो फिर आप एक कटोरी में मेहंदी में 1 चम्‍मच सरसों का तेल और जरूरत के अनुसार पानी मिलाकर मिक्स कर लीजिए. मेहंदी कभी सूखे बालों में नहीं लगाना चाहिए. मेहंदी लगाने से पहले बालों को गीला जरूर कर लीजिए. आपको बता दें कि मेहंदी बालों में पांच मिनट से ज्यादा ना लगाकर रखें. फिर आप साफ पानी से धो लीजिए. इससे बाल हल्का ऑरेंज हो जाएगा. 

यह पैक भी बालों के लिए है फायदेमंद

2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में 1 बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं. फिर इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर अप्लाई करिए. फिर 30 मिनट बाद हेयर वॉश कर लीजिए. इसे सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Trump के Tariff पर भारी Modi-Putin की 'कार वाली यारी' | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article