जावेद हबीब ने बताया लंबे, घने और डैंड्रफ फ्री बाल के लिए जबरदस्त नुस्खा, महीने में 2 बार करना है अप्लाई

Jawed Habib home remedy : वीडियो में जावेद हबीब ने यह नुस्खा महीने में दोबार अप्लाई करने की बात कही है. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
नारियल तेल में एंटी माइक्रोबियल और एंटीओक्सिडेंट गुण होने के साथ कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन सी होता है.

Jawed Habib hair care tips : बालों से जुड़ी परेशानियों (Hair problem) से निजात पाने के लिए हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने बहुत ही आसान नुस्खा (remedy for dandruff) बताया है. उन्होंने यह रेमेडी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताई है. इसमें उन्होंने बताया है जिन लोगों को काले, लंबे और घने और ड्रैंड्रफ फ्री बाल चाहिए, उनके लिए अदरक हेयर मास्क (adrak hair mask) बेस्ट है. इस रेमेडी (hair care remedy) को कैसे तैयर करना है, आगे आर्टिकल में बताने जा रहे हैं. 

आम खाने का शौक न पड़ जाए महंगा इससे पहले FSSAI की यह चेतावनी लीजिए जान

Advertisement

अदरक हेयर मास्क

अदरक हेयर मास्क तैयार करने के लिए आपको 1 चम्मच अदकर पाउडर लेना है, फिर उसमें 3 चम्मच नारियल तेल मिस्क करके पेस्ट बना लेना है. अब आपको इसे हेयर रूट्स में 10 मिनट लगाकर रखना है. इसके बाद हेयर वॉश करना है. यह नुस्खा आपके बालों की बिगड़ी हालत सुधारने में पूरी मदद करेगा.  

वीडियो में जावेद हबीब ने यह नुस्खा महीने में दोबार अप्लाई करने की बात कही है. 

अदरक बालों के हेल्दी है

अदरक में मौजूद तत्व स्कैल्प में ब्लड फ्लो को बढ़ाते हैं, जिससे बाल लंबे, घने और चमकदार हो सकते हैं. अदरक बालों से डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है. इसमें मौजूद एंटी-फंगल गुण स्कैल्प इंफेक्शन से बचाते हैं.

कोकोनेट हेयर ऑयल के गुण

नारियल तेल में एंटी माइक्रोबियल और एंटीओक्सिडेंट गुण होने के साथ कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन सी जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपको आंतरिक रूप से स्वस्थ बनाएं रखने के लिए जरूरी हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mumbai के Mahalakshmi Race Course के अस्तित्व का संघर्ष क्या अब खत्म होगा?
Topics mentioned in this article