Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर कान्हा के लिए बनाइए अपने हाथों से कपड़े, आपके लड्डू गोपाल देख सबको हो जाएगा प्रेम

Janmashtami 2022: कान्हा के कपड़े तैयार करना इतना आसान है कि जन्माष्टमी के बाद भी हर हफ्ते आपको अपने लड्डू गोपाल के लिए नए कपड़े बनाने का दिल करने लगेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Janmashtami kanha Clothes: कृष्ण जन्माष्टमी पर इस तरह तैयार करें बिना मशीन के कान्हा के कपड़े. 

Janmashtami 2022: जल्द ही कृष्ण जन्माष्टमी आने वाली है. इस साल 18 अगस्त के दिन धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. गलियों में जन्माष्टमी का जो रंग देखने को मिलता है उसकी बात ही कुछ और होती है. मां के हाथों के बने पूए जब छोटे से कृष्ण बने बच्चे दूर बैठे लालच भरी नजरों से देखते हैं और माएं उन्हें निहारती रहती हैं तो लगता है स्वयं यशोदा और कृष्ण हों. वहीं, साथ लगी पाल्की में लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) झूला झूलते हुए नजर आते हैं. सबसे ज्यादा ध्यान लोगों का कान्हा के कपड़ों पर जाता है. आप गली या फिर पर जन्माष्टमी की पूजा के लिए कान्हा के सुंदर से कपड़े बना सकती हैं. कान्हा के कपड़े तैयार करना इतना आसान है कि जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के बाद भी हर हफ्ते आपको अपने लड्डू गोपाल के लिए नए कपड़े बनाने का दिल करने लगेगा.

Blackheads के कारण स्किन दिखती है खुरदरी तो घर पर बनाएं स्क्रब, हटने लगेंगे ये काले निशान


कैसे बनाएं कान्हा के कपड़े | How To Make Clothes For Kanha

  1. लड्डू गोपाल के लिए कपड़े बनाने के लिए सबसे पहले एक कागज लीजिए और उसपर स्केल से 8.5 चौड़ाई नापकर कंपास से गोला बना लें. 
  2. पूरा गोला बनाने के बाद एकबार फिर स्केल लेकर 1.5 चौड़ाई में कंपास खोल लें. अब पहले वाले गोले के केंद्र में कंपास रखकर गोला बनाएं. 
  3. अब कैंची लें और गोले के बाहर से केंद्र तक सीधा कैंची चलाएं औप फिर बड़े और छोटे गोले को काट लें. 
  4. कागज का गोला कट जाने के बाद अपनी पसंद का कोई कपड़ा लें. 
  5. कपड़े पर कागज को रखकर आउटलाइन बनाते हुए नाप ले लें. लेकिन, नाप कागज से बिल्कुल बराबरी का नहीं लेना है बल्कि बाहरी गोले पर एक सेंटीमीटर ज्यादा और अंदर वाले गोले पर एक सेंटीमीटर कम माप लें जिससे कपड़े को मोड़ने की जगह बच जाए. 
  6. इसके बाद कपड़े को काट लें. 
  7. जिस कागज पर नाप लिया था उसपर गोंद लगाएं और इस कपड़े पर इस कागज को चिपका लें. कागज जहां से बीत में से कटा है उस हिस्से को कटा ही रहने दें. 
  8. अब कपड़ों के किनारों को मोड़ने के लिए उनपर छोटे-छोटे कट लगाएं और कपड़े को गोंद से चिपकाएं. 
  9. अब तैयार कपड़े को सजाने (Decoration) के लिए सिप्पी-मोती लगाना शुरु करें और बोर्डर आदि को सजाएं. 
  10. अब कपड़े के एक लबें टुकड़े को लेकर उसपर कागज चिपकाएं और चोले पर लगे कट के दोनों तरफ और बीच वाले छेद के दूसरी ओर भी चिपका दें जिससे चोले का ऊपर वाला हिस्सा बन जाए. 

सोचे-समझे बिना कभी ना लगाएं स्किन पर ये 5 चीजें, खराब हो सकती है इन घरेलू नुस्खों से आपकी त्वचा

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: महिलाओं ने की पुरुषों से ज्यादा Voting, 68 सीटों पर निकलीं आगे
Topics mentioned in this article