शैंपू के इस हैक्स से काला पड़ गए तवा शीशे की तरह जाएगा चमक, आज ही अपनाइए ये नुस्खा

Cleaning hacks : हम आपको यहां पर शैंपू से जुड़ा हैक बताने वाले हैं, जिससे आपका काला तवा एकदम से चमक जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Utensils cleaning tips : सबसे पहली बात तो तवे पर रोटी ही बनाएं. सब्जी चावल ना गरम करें. 

Tawa cleaning hacks : तवा एक ऐसा बरतन है जिसका इस्तेमाल रोज किया जाता है रोटी बनाने के लिए. कई बार हम रोटी के अलावा सब्जी या फिर चावल गरम करने, जीरा भूनने और दाल का तड़का लगाने के लिए भी इस्तेमाल कर लेते हैं, जिसके कारण तवा जल जाता है. ऐसे में फिर रोटी अच्छे से नहीं बन पाती चिपकने लगती है. ऐसे में जरूरी है कि आप उसको साफ कर लीजिए. हम आपको यहां पर शैंपू से जुड़ा हैक बताने वाले हैं, जिससे आपका काला तवा एकदम से चमक जाएगा, तो चलिए जानते हैं. क्या है डरावना त्योहार 'हैलोवीन' का इतिहास और कद्दू का रिलेशन

काला तवा कैसे चमकाएं

आप तवे को गैस पर चढ़ा दीजिए, अब जब तवा गरम हो जाए तो उस पर शैंपू गिरा दीजिए. अब आप गरम तवे पर ही बेकिंग सोडा 01 चम्मच डाल दीजिए फिर एक नींबू का रस निचोड़ दीजिए. इसके बाद नींबू के छिलके से तवे को रगड़िए. फिर आप स्क्रबर से तवे को अच्छे से घिसीए. इसके बाद आप गैस को बंद कर दीजिए. फिर आप तवे को अच्छे से रगड़कर साफ पानी से धो लीजिए. अब आप देखेंगी तवा एकदम साफ हो गया है.

ऐसे भी कर सकते हैं तवा साफ

तवे को चांदी की तरह चमकाना है, तो सिरके (vinegar cleaning hacks) का इस्तेमाल करें. सबसे पहले तवे को उल्टा कर तेज आंच से गरम कर लें फिर उस पर सिरका डालकर पूरे तवे पर फैला दीजिए. इसके बाद स्क्रबर से अच्छे ढंग से रगड़िए, आपको फर्क नजर आने लग जाएगा.

जला तवा साफ करने का आसान तरीका

- सबसे पहली बात तो तवे पर रोटी ही बनाएं. सब्जी चावल ना गरम करें. 

- तवे को हमेशा पोछकर ही रखें, क्योंकि तवे को गीला रखने से उसमें जंग लग जाती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूसी Nuclear Missile से खौफ में दुश्मन! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article