कम उम्र में हो गए हैं गंजेपन का शिकार? घबराइए नहीं इस Ayurvedic तेल से सिर हो जाएगा बालों से भरा-भरा

Hair oil in baldness : आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके बाल झड़ना बंद होंगे और जो लोग गंजेपन से जूझ रहे हैं उनके सिर पर फिर से बाल वापस आ सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बादाम के तेल में (almond hair oil in hair loss) भी ऐसे तत्व होते हैं जो आपके बालों को काले घने और सुंदर बनाते हैं.

Cure for baldness: बालों के झड़ने को अगर शुरुवात में हल्के में ले लिया आपने तो फिर आपको गंजा होने से कोई नहीं रोक सकता है. इसलिए बालों का झड़ना शुरू हो तभी हेयर केयर रूटीन में हेयर ऑयलिंग,  हेड मसाज, नियमित हेयर वॉश करना बिलकुल स्किप ना करें. आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके बाल झड़ना बंद होंगे और जो लोग गंजेपन से जूझ रहे हैं उनके सिर पर फिर से बाल वापस आ सकते हैं. हम आपको 5 आयुर्वेदिक तेलों के बारे में बताएंगे, जो आपके बाल की सेहत को बेहतर कर देंगे.

बाल का झड़ना रोकने के लि बेस्ट हेयर ऑयल | Best hair oil to stop hair fall

1- ऑर्गन ऑयल (argan oil) बालों के लिए बेस्ट है क्योंकि यह तेल एंटीऑक्सीडेंट्स (antioxidants) से भरपूर होता है. साथ ही इसमें विटामिन ई (Vitamin e hair oil) की मात्रा भी होती है, जो बालों में नमी, चमक और मजबूती लाने का काम करती है. 

2- अरंडी का तेल (Castor in baldness) भी गंजेपन से निजात दिला सकता है. इसमें रिकोनोलोइक (riconolike) नाम का तत्व होता है, जो बालों के गिरने टूटने को कम करता है. तो आप इस तेल से सिर की मालिश करते हैं तो फिर ब्लड सर्कुलेशन (blood circulation) अच्छा होगा.

Advertisement

बालों में मेहंदी महीने में कितनी बार और कितनी देर तक लगाकर रखनी चाहिए, जानिए यहां सही जानकारी

3- वहीं नारियल तेल (coconut oil) में फैटी एसिड होता है, जो बालों को मोटा करता है, इसकी ऑयलिंग से भी सिर में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा. इसके अलावा जैतून का तेल (olive oil in hair fall) भी लाभकारी है इससे भी बालों को बहुत लाभ मिलेगा.

Advertisement

4- बादाम के तेल में (almond hair oil in hair loss) भी ऐसे तत्व होते हैं जो आपके बालों को काले घने और सुंदर बनाते हैं इसमें विटामिन ए और डी होता है. मेहंदी का तेल भी बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. आप इसे भी लगा सकती हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

'गदर' की स्क्रीनिंग में सनी देओल अपने बेटे राजवीर देओल के साथ पहुंचे

Featured Video Of The Day
Caught On Camera: GRP ने चलती ट्रेन से गिरी महिला की महज 11 सेकेंड में बचा ली जान, देखें Video
Topics mentioned in this article