क्या अपने होंठों को शेव करना सुरक्षित है? जानिए इस नए वायरल ट्रेंड के बारे में डर्मेटोलॉजिस्ट का क्या कहना है

Shaving Lips: अपर लिप्स तो लगभग सभी लड़कियां शेव करती हैं लेकिन अब एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है जहां लड़कियां अपने होंठों को शेव कर रही हैं. क्या यह करना सही है और इसके क्या फायदे या नुकसान हो सकते हैं जानिए स्किन डॉक्टर से.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Is It Safe To Shave Lips: होंठ शेव करने चाहिए या नहीं.

Skin Care Tips: सोशल मीडिया पर आयदिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे ही एक वीडियो में एक लड़की को अपने होंठ शेव करते हुए देखा जा सकता है. आमतौर पर होंठों के ऊपर की त्वचा को शेव किया ही जाता है जिसे अपर लिप्स कहते हैं. चेहरे को भी लड़कियां शेव करती हैं जिससे त्वचा पर बाल नजर ना आएं. लेकिन, होंठों को शेव (Shaving Lips)  करना कुछ नया है. होंठ शेव करने वाली लड़कियों का कहना है कि होंठ शेव करने पर होंठों के ऊपर की त्वचा से डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं और होंठ पहले से ज्यादा मुलायम नजर आते हैं. लेकिन, क्या यह होंठों के लिए सुरक्षित है और इससे होंठों पर क्या असर होता है यह जानना जरूरी है. इसी बारे में बता रही हैं डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका रेड्डी. डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologist) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है.

डैंड्रफ का आयुर्वेदिक इलाज क्या है? एक्सपर्ट ने बताया आम के बीजों में मिलाएं यह एक चीज और लगा लें सिर पर

होंठों को शेव करने के प्रभाव | Effects Of Shaving Lips

डर्मेटोलॉजिस्ट प्रियंका रेड्डी का कहना है कि होंठों को शेव करना या उनपर रेजर रगड़ना एक अलग किस्म की बेवकूफी है. इससे होंठों पर कट लग सकता है, खून निकल सकता है और होंठ काले (Dark Lips) भी हो सकते हैं. इसीलिए होंठों को शेव करने से बचना चाहिए. अगर यह डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए किया जा रहा है तो डर्मेटोलॉजिस्ट के पास इससे बेहतर घरेलू उपाय है जो होठों से डेड स्किन सेल्स हटा सकता है और इस उपाय के लिए आपको रेजर का भी इस्तेमाल नहीं करना होगा.

Advertisement
ऐसे हटाएं होठों से डेड स्किन सेल्स

होंठों पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए ज्यादातर लड़कियां नींबू का इस्तेमाल करती हैं या नींबू पर कॉफी या कुछ और लगाकर होंठों पर मलती हैं. डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि नींबू एसिडिक होता है जिससे अगर इसे होंठों पर रगड़ा जाए तो होंठ कई ज्यादा रूखे-सूखे होने लगते हैं और काले पड़ सकते हैं.

Advertisement

डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि चीनी को कॉफी में मिलाकर होंठों को स्क्रब (Lip Scrub) किया जा सकता है. इस स्क्रब को होंठों पर एकदम हल्के-हल्के से मलें और उसके बाद धोकर हटा लें. इससे होंठों को चमक मिलती है और होंठों के कटने-फटने की दिक्कत दूर हो जाती है,

Advertisement
Advertisement
किन चीजों से होंठ हो जाते हैं काले

होंठों की दिक्कतों में होंठों का कटना-फटना और काले पड़ना शामिल है. ऐसे में डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि होंठों को काला करने की वजह आपकी छोटी-मोटी आदतें हो सकती हैं. होंठों पर बार-बार जीभ लगाना या होंठ चाटना, स्मोक करना या फिर उंगलियों से होंठों की त्वचा को उखाड़ना होंठों को काला बना सकता है.

होंठों के काले पड़ने की वजह कोई मेडिकल कंडीशन हो तो इसके लिए क्लीनिकल ट्रीटमेंट्स जैसे केमिकल पील या क्यू स्विच लेजर करवाए जा सकते हैं.

Featured Video Of The Day
जब कल्याण बनर्जी पर गुस्साए जगदंबिका पाल... | Parliament Monsoon Session | NDTV India
Topics mentioned in this article