सर्दियों में मोजे पहनकर सोना चाहिए या नहीं? AIIMS के डॉक्टर से जान लें जवाब

Is it better to sleep with socks on or off: कई लोगों को ठंड का एहसास ज्यादा होता है ऐसे में वे मोजे पहने-पहने ही सो जाते हैं. लेकिन क्या ऐसा करना ठीक है? आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इस बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोजे पहनकर सोना चाहिए या नहीं?

Is it good to sleep with socks: नवंबर का महीना शुरू हो चुका है. इसके साथ ही अब ठंड का एहसास भी बढ़ने लगा है. खासकर सुबह और रात के समय मौसम ठंडा रहता है. ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं. इन्हीं तरीकों में से एक है रात को मोजे पहनकर सोना. कई लोगों को ठंड का एहसास ज्यादा होता है ऐसे में वे मोजे पहने-पहने ही सो जाते हैं. लेकिन क्या ऐसा करना ठीक है? इस लेकर एम्स और हार्वर्ड से प्रशिक्षित मशहूर डॉक्टर सौरभ सेठी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इस बारे में विस्तार से- 

3 दिन में पूरी तरह ठीक हो जाएगा कब्ज, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया बस इस तरह खा लें पपीता

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में डॉक्टर सेठी बताते हैं, कई शोधों में साबित हुआ है कि रात को मोजे पहनकर सोने से नींद की गुणवत्ता यानी स्लीप क्वालिटी बेहतर होती है.

डॉक्टर कहते हैं, जब आप मोजे पहनकर सोते हैं तो आपके पैर गर्म रहते हैं. अब, गर्मी मिलने पर ब्लड वेसल्स फैल जाती हैं (वेसोडाइलेशन), जिससे बॉडी में ब्लड फ्लो और बेहतर तरीके से होता है. इसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है. अच्छी तरह ब्लड सर्कुलेशन होने से शरीर को आराम महसूस होता है और नींद जल्दी आती है. यानी मोजे पहनने से आप और बेहतर तरीके से सो पाते हैं. 

इन बातों का रखें ध्यान 

ये तरीका फायदेमंद है. हालांकि, सोते समय बहुत टाइट या बहुत मोटे मोजे पहनने से बचें. टाइट मोजे पहनने से ब्लड सर्कुलेशन रुक भी सकता हैं, जिससे उल्टा नुकसान हो सकता है. इसलिए हमेशा ढीले और सूती (कॉटन) मोजे पहनकर सोना बेहतर होता है. 

इससे अलग मोजे गंदे या गीले नहीं होने चाहिए. इससे पैरों में बदबू बढ़ सकती है. साथ ही गंदे मोजों से बैक्टीरिया बढ़ सकते हैं, जिससे फंगल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए सोने से पहले साफ और सूखे मोजे पहनें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Featured Video Of The Day
Noida Murder Case: नोएडा के नाले में मिली सिर और हाथ कटी महिला की लाश | Breaking News
Topics mentioned in this article