गर्मी में गोवा के बीच का मजा लेना है सस्ते में तो आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज कर लें तुरंत बुक, कम किराये में मिल रही है इतनी सारी सुविधाएं

IRCTC Tour packages : आज हम आपको यहां पर गोवा जाने वालों के लिए आईआरसीटीसी के टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी गोवा की ट्रिप मजेदार हो जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Goa tour package : आईआरसीटीसी का अमेजिंग गोवा ट्रिप 5 रात और 6 दिन का है. 

IRCTC Goa Tour package : गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं, ऐसे में कोई हिल स्टेशन जाने की तैयारियां कर रहा है, तो कोई बीच पर. जब समुद्र किनारे एंजॉय करने की बात आती है, तो इसमें सबसे पहले नाम दिमाग में और जुबां पर गोवा का आता है. घूमंतु मिजाज वालों की लिस्ट में यह पहले नंबर पर होता है. ऐसे में आज हम आपको यहां पर गोवा जाने वालों के लिए आईआरसीटीसी के 'अमेजिंग गोवा' टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी ट्रिप मजेदार हो जाएगी. 

इस पीले फल का छिलका कपड़े की अलमारी और दराज से आने वाली बदबू को कर देगा दूर, खूशबू से भर जाएगा वार्डरोब

गोवा आइआरसीटीसी टूर पैकेज

कहां से कहां तक

आईआरसीटीसी ने हर सोमवार को गुजरात के राजकोट (Rajkot) से शुरू होने वाली थर्ड एसी और स्लीपर (एसएल) में कन्फर्म ट्रेन टिकटों के साथ अमेजिंग गोवा रेल टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको राजकोट से गोवा जाने और आने की कंफर्म टिकट मिलेगी.

कितने दिन का है पैकेज

आईआरसीटीसी का अमेजिंग गोवा ट्रिप 5 रात और 6 दिन का है. 

किस दिन मिलेगी ट्रेन

अमेजिंग गोवा टूर पैकेज ट्रेन हर सोमवार को राजकोट से मिलेगी. जिसमें 8 सीट एसी और 8 स्लीपर की होंगी. 

यहां से करें बोर्डिंग और डिबोर्डिंग 

बोर्डिंग - सुरेंद्रनगर-वीरमगाम- अहमदाबाद- आनंद, वडोदरा- अंकलेश्वर- सूरत से कर सकते हैं.

डिबोर्डिंग -  सूरत-भरूच-वडोदरा-आनंद-नडियाद-अहमदाबाद-वीरमगाम-सुरेंद्रनगर- राजकोट से कर सकते हैं

ट्रेन नंबर

राजकोट से गोवा ट्रेन नंबर - 16337 मिलेगी

गोवा से राजकोट ट्रेन नंबर - 22907 होगी. 

पैकेज की खासियत

- इस पैकेज में आपको गोवा के प्रसिद्ध मंदिर और चर्च को घूमने का मौका दे रहा है. 

- पैकेज में आपको 3 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा रिवर क्रूज और मील की फैसिलिटी मिल रही है. इसके अलावा ट्रैवल इंश्योरेंस फैसिलिटी भी पैकेज में शामिल है.

- इस पैकेज में आपको 21,600 रुपये से लेकर 40,200 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. वहीं स्लीपर क्लास के लिए आपको 18,100 रुपये से लेकर 36,700 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैसे देने होंगे. 

इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप यहां इस लिंक पर जाएं- https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WAR013

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Income Tax में बड़ी छूट, बुजुर्गों और युवाओं का भी रखा गया ध्यान, देखिए Budget से जुड़ी 10 अहम खबरें
Topics mentioned in this article