IRCTC Goa Tour package : गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं, ऐसे में कोई हिल स्टेशन जाने की तैयारियां कर रहा है, तो कोई बीच पर. जब समुद्र किनारे एंजॉय करने की बात आती है, तो इसमें सबसे पहले नाम दिमाग में और जुबां पर गोवा का आता है. घूमंतु मिजाज वालों की लिस्ट में यह पहले नंबर पर होता है. ऐसे में आज हम आपको यहां पर गोवा जाने वालों के लिए आईआरसीटीसी के 'अमेजिंग गोवा' टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी ट्रिप मजेदार हो जाएगी.
गोवा आइआरसीटीसी टूर पैकेज
कहां से कहां तकआईआरसीटीसी ने हर सोमवार को गुजरात के राजकोट (Rajkot) से शुरू होने वाली थर्ड एसी और स्लीपर (एसएल) में कन्फर्म ट्रेन टिकटों के साथ अमेजिंग गोवा रेल टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको राजकोट से गोवा जाने और आने की कंफर्म टिकट मिलेगी.
आईआरसीटीसी का अमेजिंग गोवा ट्रिप 5 रात और 6 दिन का है.
किस दिन मिलेगी ट्रेनअमेजिंग गोवा टूर पैकेज ट्रेन हर सोमवार को राजकोट से मिलेगी. जिसमें 8 सीट एसी और 8 स्लीपर की होंगी.
बोर्डिंग - सुरेंद्रनगर-वीरमगाम- अहमदाबाद- आनंद, वडोदरा- अंकलेश्वर- सूरत से कर सकते हैं.
डिबोर्डिंग - सूरत-भरूच-वडोदरा-आनंद-नडियाद-अहमदाबाद-वीरमगाम-सुरेंद्रनगर- राजकोट से कर सकते हैं
ट्रेन नंबर
राजकोट से गोवा ट्रेन नंबर - 16337 मिलेगी
गोवा से राजकोट ट्रेन नंबर - 22907 होगी.
पैकेज की खासियत
- इस पैकेज में आपको गोवा के प्रसिद्ध मंदिर और चर्च को घूमने का मौका दे रहा है.
- पैकेज में आपको 3 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा रिवर क्रूज और मील की फैसिलिटी मिल रही है. इसके अलावा ट्रैवल इंश्योरेंस फैसिलिटी भी पैकेज में शामिल है.
- इस पैकेज में आपको 21,600 रुपये से लेकर 40,200 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. वहीं स्लीपर क्लास के लिए आपको 18,100 रुपये से लेकर 36,700 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैसे देने होंगे.
इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप यहां इस लिंक पर जाएं- https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WAR013
गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार