Women's Day 2024: अपनी जिंदगी की सभी खास महिलाओं को दें महिला दिवस पर ये खास गिफ्ट्स, हो जाएंगी खुश

Women's Day Gifts: इस साल महिला दिवस पर उपहार में देने के लिए कुछ अलग ढूंढ रहे हैं तो यहां से ले लीजिए आइडिया. महिलाओं को बेहद पसंद आते हैं इस तरह के गिफ्ट्स. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Women's Day Gift Ideas: महिला दिवस पर देने के लिए सबसे हटकर और अलग हैं ये गिफ्ट्स. 

International Women's Day 2024: हर साल 8 मार्च के दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. यह दिन महिला सशक्तिकरण की तरफ एक कदम है. यह दिन महिलाओं के हर क्षेत्र में योगदान की सराहना करता है तो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन देना भी इस दिन का मकसद है. हमें महिला दिवस (Women's Day) एक मौका देता है अपने जीवन की उन सभी महिलाओं को सम्मान देने का जिनके होने से जीवन पूरा लगता है. ऐसे में महिला दिवस के इस खास मौके पर आप भी अपने जीवन की खास महिलाओं को कुछ खास उपहार (Gifts) दे सकते हैं. यहां ऐसे ही कुछ गिफ्ट ऑप्शंस दिए जा रहे हैं जिनसे आइडिया लेकर आप अपनी मां, बहन, बेटी, पत्नी या किसी भी खास महिला को उपहार दे सकते हैं. 

माता-पिता के ये 5 काम बिगाड़ देते हैं बच्चे की आदतें, बाद में पड़ जाता है पछताना 

महिला दिवस के गिफ्ट आइडिया | Women's Day Gift Ideas 

राशि वाला पेंडेंट 

बहुत सी महिलाओं को पेंडेंट पहनने का बेहद अच्छा लगता है. लेकिन, आम पेंडेट देने में वो मजा नहीं है जो कुछ यूनिक गिफ्ट करने में है. आजकल कई अलग-अलग तरह के पेंडेंट्स मिल जाते हैं जिनमें राशि वाले पेंडेंट भी शामिल हैं. जिस महिला को पेंडेंट दिया जाना है उसकी राशि के हिसाब से उसे पेंडेंट दिया जा सकता है. ऑनलाइन इस तरह के पेंडेंट आसानी से मिल जाते हैं. 

चेहरे के छोटे-छोटे बालों को हटाने के लिए वैक्स नहीं बल्कि बेसन आएगा काम, ऐसे लगाएंगी तो हट जाएंगे फेशियल हेयर

Advertisement
रेजिन वाले गिफ्ट्स

आजकल बाजार में अलग-अलग तरह के रेजिन वाले गिफ्ट्स बनवाए जा सकते हैं. रेजिन के ब्रेसलेट, फोटो फ्रेम्स, नेकलेस, पेपरवेट या फिर की-चेन (Key Chain) वगैरह बनवाए जा सकते हैं. रेजिन और फूल या पत्तियों को मिलाकर इस तरह की चीजें बनवाई जा सकती हैं. 

Advertisement
गिफ्ट कार्ड 

गिफ्ट में पैसे देना आजकल किसी को अच्छा नहीं लगता है लेकिन गिफ्ट कार्ड (Gift Card) की बात ही कुछ और होती है. आप मेकअप, कपड़ों या फिर एक्सेसरीज की किसी वेबसाइट के गिफ्ट कार्ड्स उपहार में दे सकते हैं. गिफ्ट कार्ड आप अपने बजट के अनुसार दे सकते हैं. अब इस गिफ्ट कार्ड से महिला को क्या खरीदना है यह उसकी अपनी चॉइस होगी. 

Advertisement
वर्कशॉप की टिकट 

ऐसे कई तरह के वर्कशॉप हैं जहां के सेशन की टिकट बतौर गिफ्ट दी जा सकती है. मिट्टी के बर्तन बनाने की वर्कशॉप, कपड़ों पर प्रिंट करने की वर्कशॉप, जूलरी बनाने की वर्कशॉप या फिर कोई और क्रिएटिव वर्कशॉप (Creative Workshop) का सेशन बुक करके उपहार में दें. वर्कशॉप अपने बजट के हिसाब से देखी जा सकती हैं. कुछ वर्कशॉप 200 रुपए की भी होती हैं तो कुछ 2000 की भी हो सकती हैं. 

Advertisement
कस्टमाइज्ड कार्ड्स 

कार्ड्स गिफ्ट्स में देने के लिए परफेक्ट कहे जाते हैं. आप कार्ड्स खुद भी बना सकते हैं या किसी से बनवाकर भी खरीद सकते हैं. फोटोज वाले कार्ड्स (Cards) जिनमें दिल की बातें लिखी हों उपहार में बेहद अच्छे लगते हैं.  

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट