दोस्तों को खुश करने के लिए सिर्फ बैंड नहीं बल्कि दीजिए ये खास गिफ्ट, यहां से लीजिए बेहतरीन आइडिया

Friendship day gift 2022 : बचपन में तो धागे के फ्रेंडशिप बैंड से ही काम चल जाता था लेकिन अब जब बड़े हो गए हैं तो कुछ खास और काम में आने वाले गिफ्ट्स (Gifts) देने तो बनते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Affordable Gadget : बहुत ही सस्ता सिर्फ 200 रुपए में आ जाने वाला ब्लूटूथ रिमोट खरीद सकते हैं.

International Friendship Day 2022: आने वाली 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनाया जाने वाला है. अब जब मौका दोस्ती के जश्न का हो तो गिफ्ट्स लेने-देने का सिलसिला भी चल पड़ता है. बचपन में तो धागे के फ्रेंडशिप बैंड से ही काम चल जाता था लेकिन अब जब बड़े हो गए हैं तो कुछ खास और काम में आने वाले गिफ्ट्स (Gifts) देने तो बनते हैं. आइए जानें, अपने दोस्तों के लिए आप कौनसे गैजेट्स (Gadgets) गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं जो उन्हें पसंद भी आएं और आपकी जेब पर भी ज्यादा असर ना पड़े. 

फ्रेंडशिप डे पर देने के लिए सस्ते गैजेट्स | Affordable Gadgets For Friends On Friendship Day

कलर चेंजिंग अलार्म क्लॉक 


अपने लेट-लतीफ दोस्तों को देने के लिए इस अलार्म क्लॉक से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. यह डिजिटल घड़ी है जिसमें 7 अलग-अलग रंग की लाइट जलती है. इसकी कीमत भी 300 रुपए के आसपास ही है.

पोर्टेबल फ्लेक्सिबल USB LED लाइट 

इस लाइट की खासियत है कि इसे आप लैंप की तरह इस्तेमाल करने के लिए अपने बैग में रखकर भी घूम सकते हैं. अपने पढ़ाकू दोस्त को देने के लिए यह लैंप अच्छा है.  यह टेबल पर बैठकर पढ़ने के लिए भी अच्छी लाइट है और मल्टीकलर में भी आती है. 

Advertisement

ब्लूटूथ रिमोट

दोस्तों की हर टोली में एक ऐसा दोस्त जरूर होता है जिसे फोटो खींचने का बड़ा शौक होता है. उस दोस्त के लिए आप यह बहुत ही सस्ता (Affordable Gadget) सिर्फ 200 रुपए में आ जाने वाला ब्लूटूथ रिमोट खरीद सकते हैं. यह फोन से कनेक्ट हो जाता है जिससे आप दूर खड़े होकर भी बिना टाइमर लगाए भी अपनी बैक या फ्रंट कैमरे से फोटो क्लिक कर सकते हैं.

Advertisement
स्मार्टवॉच 


स्मार्टवॉच (Smartwatch) ज्यादातर दोस्तों को पसंद आती ही है. आप अपने बजट के अनुसार बेस्टफ्रेंड के लिए यह गिफ्ट ले सकते हैं. कई ब्रांड्स सस्ते भी हैं और बहुत अच्छे स्मार्टवॉच के ऑप्शंस भी देते हैं. 

Advertisement

माइक 

अपने दोस्त के शौक और सपने पूरे करने में थोड़ी हिस्सेदारी आप भी निभा सकते हैं. आप उन्हें छोटा सा माइक भी गिफ्ट कर सकते हैं जो आपको एंकर या टीवी रिपोर्टर की शर्ट पर लगा दिखता है. यह माइक 600-700 के बीच आएगा, फोन से कनेक्ट हो जाएगा और वॉइस रिकॉर्ड करने के लिए अच्छा रहेगा. गाना गुनगुनाने वाले या एंकरिग का शौक रखने वाले अपने भावी स्टार को दें ये गिफ्ट. 

Advertisement

ब्लूटूथ स्पीकर 

चाहे कमरे में वर्कआउट या डांस करना हो या फिर बाहर पिकनिक पर गाने गुनगुनाने हो, ब्लूटूथ स्पीकर अच्छा साथ निभाता है. इन्हें भी बजट के अनुसार किसी अच्छे ब्रांड से लिया जा सकता है. आजकल ऑनलाइन सेल में ये स्पीकर और सस्ते मिलते हैं. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Operation Sindoor Speech: Pakistan को PM Modi की चेतावनी 'आगे पाकिस्तान जैसे रवैया अपनाएगा'