International Day of Charity: बच्चों को दें संस्कारों की पाठशाला, छोटी उम्र से इस तरह सिखाएं दूसरों की मदद करना

International Day of Charity 2022: ऐसे बहुत से काम हैं जिनके जरिए आप बच्चों में उदार भावना पैदा कर सकते हैं. किसी जरूरतमंद की मदद करना ऐसा गुण है जो बच्चों को छोटी उम्र से सिखाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
International Day of Charity: हर साल 5 सितंबर के दिन मनाया जाता है इंटरनेशनल डे ऑफ चैरिटी. 

International Day of Charity 2022: हर साल 5 सितंबर के दिन एंटरनेशनल डे ऑफ चैरिटी मनाया जाता है. यह दिन मदर टेरेसा (Mother Teresa) को समर्पित है और उनकी पुण्यतिथि पर मनाया जाता है. मदर टेरेसा की गरीबी और दुख को दूर करने के संघर्ष और शांति फैलाने की कोशिश पर 1979 में नोबेल पीस पुरस्कार भी दिया गया था. जीवन में किसी और की मदद (Help) करना ऐसा गुर है जो सभी में पाया जाना मुश्किल है, लेकिन बच्चों (Children) को बचपन से ही अच्छे उदाहरण देकर दूसरों के प्रति उदार भाव वाला बनाया जा सकता है. यहां ऐसे ही कुछ तरीके बताए गए हैं जो बच्चों को जीवन के किसी भी मोड़ पर जरूरतमंद की मदद करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. 

Teachers' Day 2022: अपने गुरू को शिक्षक दिवस पर दें यह खास तोहफा, सम्मान और प्रेम से भर उठेगा उनका दिल

बच्चों को इस तरह करें चैरिटी से वाकिफ | Teaching Children About Charity 

वॉलंटियर करना सिखाना 

बच्चों को छोटी उम्र से ही दूसरों की मदद के लिए आगे बढ़ना सिखाएं. बच्चों को महीने में एकबार या किसी भी खास अवसर पर एनजीओ या अनाथ आश्रम और व्रद्धाश्रम लेकर जाएं और खुद भी वहां के कामों में हाथ बटाएं और बच्चों को भी आगे बढ़कर कुछ काम वगैरह करने को कहें. यह उसकी आदत में भी आएगा. 

Advertisement

शेयरिंग इज केरिंग 

बच्चे को यह सिखाना जरूरी है कि चीजें बांटना (Sharing) अच्छी बात है. जब किसी को जरूरत हो तो बच्चे अपनी चीजें उन्हें दे सकते हैं. छोटी उम्र से ही बच्चे अपनी चीजों के प्रति अत्यधिक लगाव के चलते किसी की मदद ना करें यह सही नहीं है. इस तरह बच्चे अपने खिलौने और ना पहने जाने वाले कपडे़ और पुरानी किताबें भी खुशी-खुशी दान करना सीखेंगे. 

Advertisement

अंहकारी नहीं उदारवादी बनना  

जितना ज्यादा समाज मटीरियलिस्टिक होता जा रहा है उतना ही जरूरी है बच्चे को यह समझाना कि मूल्य पैसों से ज्यादा भावनाओं में होता है. उसे सिखाएं कि अपने पास कोई अच्छी चीज हो तो दूसरे बच्चे को चिढ़ाएं नहीं बल्कि समझें कि हो सकता है उसका परिवार उसे मूल्यवान चीजें दिलाने में असमर्थ हो. अहंकार बच्चों को दूसरों के दुखों को नजरअंदाज करना सिखाता है. 

Advertisement

जन्मदिन कुछ ऐसे मनाना 

बच्चों को अक्सर ही अपने जन्मदिन से खासा लगाव होता है. आप उन्हें इस दिन जरूरतमंदों की मदद करने के बारे में समझाते हुए खाना बांट सकते हैं.  इसके अलावा कहीं अनाथालय आदि में जाकर भी दूसरे बच्चों के साथ जन्मदिन मनाकर उन्हें भी पार्टी दी जा सकती है. हालांकि यह सब सिर्फ सोशल मीडिया (Social Media) के दिखावे के लिए ना करें. 

Advertisement

Monsoon के कारण झड़ने लगे हैं बाल तो इन टिप्स को जान लीजिए जल्दी, Hair Fall की दिक्कत से पा लेंगे छुटकारा 

देश के कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने Putin पर लगाया रूस को बर्बाद करने का आरोप