International Cat Day 2022: अपनी पालतू बिल्ली का रखना चाहते हैं खास ख्याल तो जान लीजिए ये 5 टिप्स, Cat भी रहेगी खुश

International Cat Day 2022: कैट लवर्स को अपनी पालतू बिल्ली से जुड़ी कुछ जरूरी बातें पता होनी चाहिए जिससे वे उसका सही तरह से ख्याल रख सकें.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Happy Cat Day: इस तरह रखें अपनी प्यारी बिल्ली का ख्याल. 

International Cat Day 2022: पालतू जानवरों में सबसे मशहूर पेट्स में आता है बिल्ली का नाम. वैसे तो कैट लवर्स (Cat Lovers) के लिए अपनी बिल्ली के साथ हर दिन ही खास होता है लेकिन 8 अगस्त का दिन खासतौर पर बिल्लियों के लिए चुना गया है. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बिल्ली दिवस इंटरनेशल फंड फॉर एनिमल वेल्फेयर के द्वारा बिल्लियों को सम्मान देने और उनके खिलाफ होने वाले शोषण से उन्हें बचाने के लिए शुरू किया गया था. आज का दिन अपनी पालतू बिल्लियों (Pet Cat) का ख्याल कैसे रखा जाए यह जानने के लिए बेहद अच्छा है. देर किस बात की, जान लीजिये कुछ बड़े ही काम के सुझाव जो आपकी बिल्ली और आपको एकदूसरे के और करीब ले आएंगे. 

चेहरे पर पड़ने लगे हैं काले धब्बे तो आजमाकर देखें ये 9 टिप्स, Dark Spots होने लगेंगे दूर और चेहरे पर आएगा निखार

बिल्ली का ख्याल रखने के टिप्स | Tips To Take Care 

करें बराबर ग्रूमिंग 


चाहे आपकी बिल्ली के बाल लंबे हों या फिर छोटे आपको उसे ग्रूम्ड रखना चाहिए. उसके बालों को रोजाना ब्रश करें जिससे यहां-वहां उसके बाल ना झड़ते रहें. इससे एक फायदा यह भी होगा कि बिल्ली के शरीर में अगर कोई भी बदलाव होता है या दाना या असामान्य स्पॉट नजर आता है तो आपको तुरंत पता चल जाएगा और आप उसे वेट को दिखा पाएंगे. 

Advertisement

दांतों की सफाई 

जिस तरह इंसान अपने दांतों को साफ रखते हैं ठीक उसी तरह बिल्लियों के दांतों की सफाई (Teeth Cleaning) भी जरूरी है क्योंकि उनके दांतों में जमी गंदगी उनकी सेहत बिगाड़ने वाली साबित हो सकती है. इसीलिए जानवरों के डॉक्टर यानी वेट (Vet) के पास क्लीनिंग शेड्यूल करते रहें. 

Advertisement

ट्रेवल का रखें ध्यान 

आप अपनी बिल्ली को कार से यहां से वहां लेकर जाते हैं तो उसे यूं ही सीट पर छोड़ने या गोद में लेकर बैठने की बजाय उसके लिए भी अलग से सीट लगाएं जिस तरह बच्चों के लिए लगाई जाती है. यह बिल्ली के लिए कम्फर्टेबल रहेगा. 

Advertisement

नाखून काटें 


बिल्लियों (Cats) के बहुत ज्यादा लंबे नाखून आपके फर्नीचर के लिए भी अच्छे नहीं रहेंगे और आपके चेहरे के लिए भी नहीं. इसीलिए समय-समय पर बिल्ली के नाखूनों को काटें जरूर. 

Advertisement

बिल्ली को चेक करते रहें 

बिल्ली आपकी है तो जाहिर सी बात है आप उसमें होने वाले हर बदलाव का ध्यान रखते ही होंगे. लेकिन, बिल्ली के कान, आंख और मुंह भी समय-समय पर अच्छे से चेक करें और कुछ भी असामान्य दिखे तो वेट को दिखाने लेकर जाएं. कई बार बिल्लियां अपने लिट्टर बॉक्स से बाहर भी पेशाब करने लगती हैं, यह भी किसी दिक्कत का संकेत हो सकता है, इसपर भी ध्यान दें.

सफेद बालों पर कमाल का असर दिखाती हैं ये 3 चीजें,  White Hair से मिलता है छुटकारा और काले होते हैं बाल

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Baba Siddiqui Murder Case: Lawrence Bisnoi Gang से जुड़ा आरोपी Akash Gill पंजाब से गिरफ्तार