ये घर है या 5 स्टार होटल...Salman Khan की बहन अर्पिता का घर देख उड़े Farah Khan के होश, यहां देखें आलीशान घर की झल

Arpita Khan and Aayush Sharma Home: फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर अर्पिता खान और आयुष शर्मा के सी-फेसिंग अपार्टमेंट का खूबसूरत टूर दिया है. आइए एक नजर डालते हैं इसपर-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शानदार है सलमान खान की बहन का घर

Arpita Khan and Aayush Sharma Home: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा का घर किसी सपने से कम नहीं है. इस आलीशान घर की एक झलक फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने बीते 25 अप्रैल को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर की. दरअसल, फराह खान इन द‍िनों अपने कुक द‍िलीप के साथ सेलीब्र‍िटीज के घर जाकर उनसे खाना बनवाते हुए व्लॉग शेयर कर रही हैं. इसी कड़ी में फिल्ममेकर अर्पिता खान और आयुष शर्मा के घर पहुंची थीं. यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो में फराह ने अर्पिता और आयुष के सी-फेसिंग अपार्टमेंट का खूबसूरत टूर दिया, जो देखने में किसी लग्जरी 5 स्टार होटल से कम नहीं था. फराह जैसे ही घर में दाखिल हुईं, उनका पहला रिएक्शन था, 'ये घर है या क्रिकेट का मैदान?' ऐसे में आइए जानते हैं अर्पिता खान और आयुष शर्मा का घर अंदर से कैसा दिखता है-

इतना शानदार है सलमान खान की बहन का घर

फराह खान के वीडियो की शुरुआत घर की लॉबी से होती है, जहां घर की एंट्रेंस पर त‍ितल‍ियों से बनी एक खूबसूरत पेंट‍िंग लगी है. आयुष घर का दरवाजा खोलते हैं और फराह का वेलकम करते हैं. यहां फराह अर्पिता और उनके बच्चों से भी मुलाकात करती हैं.

पार्टनर से बार-बार होती है लड़ाई? Relationship Coach ने बताया हर झगड़े को खत्म कर देंगे ये 4 सवाल, फिर गहरा हो जाएगा प्यार

इसके बाद आयुष, फराह को अपने घर का हर एक कोना दिखाते हैं. स्कैंडिनेवियन डिजाइन से इंस्पायर इंटीरियर्स और डेकोर पूरे घर को बेहद शानदार लुक दे रहा था. घर के एक खास कोने में सलमान खान द्वारा बनाई गई खूबसूरत पेंटिंग भी लगी है, जिसे देखकर फराह खान काफी इंप्रेस हुईं. आयुष फराह को बताते हैं कि ये पेंटिंग सलमान खान ने उन्हें उनकी फिल्म ‘अंतिम' के दौरान दी थी.

घर में कंफर्ट को देखते हुए कई जगह स‍िट‍िंग एरिया बनाया गया है. इसके अलावा, घर की बालकनी से मुंबई की स्काईलाइन और समंदर का शानदार व्यू नजर आता है.  वहीं, जब आयुष ने उन्हें आउटडोर टेरेस दिखाया तो फराह बोलीं, 'ये तो दुबई से भी बेहतर है.' इतना ही नहीं, अर्पिता खान और आयुष शर्मा के घर को देखकर फराह खान ने मजाक में खुद को 'गरीब' तक कह दिया.

यहां देखें अर्पिता खान और आयुष शर्मा के शानदार घर की झलक

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Independence Day 2025: 'सुदर्शन चक्र'...हिंद को 'फख्र', 'Operation 2035' से दहशत में पाकिस्तान!
Topics mentioned in this article