महलों से भी ज्यादा आलीशान है Raveena Tandon का फार्महाउस, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे 'वाह'

Raveena Tandon farmhouse video: शहर की भाग-दौड़ से दूर रवीना टंडन का एक फार्महाउस महाराष्ट्र में है. इससे जुड़ी एक वीडियो फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अंदर से ऐसा दिखता है Raveena Tandon का फार्महाउस

Raveena Tandon Farmhouse: फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर एक सीरीज चला रही हैं. इसमें वे अपने कुक दिलीप के साथ फेमस सेलिब्रिटीज के घर जाती हैं और वहां सेलेब्स के साथ मिलकर खाना बनाती हैं. इसी कड़ी में हाल ही में फराह बॉलीवुड की 'मस्त-मस्त' गर्ल रवीना टंडन के फार्महाउस पहुंचीं. इससे जुड़ा वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इस वीडियो में फिल्म मेकर ने रवीना टंडन के फार्महाउस की झलक दिखाई है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस का फार्महाउस किसी सपनों की दुनिया से कम नहीं है. रवीना टंडन का ये फार्महाउस महाराष्ट्र में है. शहर की भाग-दौड़ से दूर ये फार्महाउस हरियाली, शांति और सादगी से भरा हुआ है.

Diabetes के मरीज गर्म पानी में बस आधा चम्मच मिलाकर खा लें ये पाउडर, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कंट्रोल हो जाएगा Blood Sugar

कैसा दिखता है रवीना टंडन का फार्महाउस?

वीडियो की शुरुआत में फार्महाउस के बाहर का नजारा दिखाया गया है, जहां चारों ओर पेड़-पौधे हैं. पपीते के पेड़ हैं और घर के सामने कुछ साइकिल खड़ी हुई हैं. जैसे ही आप फार्महाउस के अंदर जाते हैं, तो मैन दरवाजे पर एक बड़ा सा बुद्धा का स्टैच्यू दिखता है, जिसके पास मोमबत्तियां रखी होती हैं. इसके बाद नजर आता है कि एक बड़ा सा स्विमिंग पूल, जो फार्महाउस की खूबसूरती को और बढ़ा देता है.

अंदर का नजारा

स्विमिंग पूल से गुजरते हुए फराह खान लिविंग रूम की ओर बढ़ती हैं, जो भी काफी बड़ा, खुला-खुला और बेहद शानदार है. लिविंग रूम की छत काफी ऊंची है, जिसपर दो पुराने झूमर लटके हैं. एक दीवार ईंटों से बनी हुई है, जो कमरे को थोड़ा देसी और अलग लुक दे रही है, तो बाकी दीवारों और शेल्फ को हाथ से बनी मूर्तियों, मिट्टी के बर्तनों और सुंदर फूलदान से सजाया गया है. लिविंग रूम की एक दीवार पर ढेर सारी फैमिली फोटो लगी हैं. 

यहां रखे सोफे पर पुराने फूलों वाले डिजाइन का कपड़ा चढ़ा है, कुशन पर सुंदर कढ़ाई है, वहीं रवीना बताती हैं कि यहां रखा फर्नीचर काफी पुराना है. खासकर उनका डाइनिंग टेबल 60 साल पुराना है. 

लिविंग रूम के पास ही एक स्पोर्ट्स रूम है, जहां टेबल टेनिस रखा है. इसके बाद रवीना फराह खान और दिलीप को अपने किचन की ओर ले जाती हैं. किचन की खुली अलमारियों में मिट्टी के बर्तन और हाथ से पेंट किए गए जार रखे गए हैं, जो एकदम देसी टच देते हैं.

Advertisement
यहां देखें वीडियो-

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में अब कैसे है स्थिति, क्या अब बेहतर होंगे हालात ? Tavi Bridge से Report | Weather
Topics mentioned in this article