Independence Day 2024 Wishes: दिल में जाग उठेगा देशभक्ति का जज्बा, भेजिए सभी को स्वतंत्रता दिवस के ये खास संदेश

Independence Day Wishes: हर साल 15 अगस्त के दिन भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. पूरे भारतवर्ष में इस दिन की धूम देखने को मिलती है. आप भी शुभकामना संदेश भेजकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Happy Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर सभी को भेजे जा सकते हैं ये मैसेजेस. 

Independence Day 2024: भारत को साल 15 अगस्त, 1947 में अंग्रेजी हुकुमत से आजादी मिली थी. इसके बाद से ही हर साल 15 अगस्त के दिन भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. स्वतंत्रता दिवस के दिन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देशप्रेम को याद किया जाता है. इस दिन देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिलती है. तिरंगे के रंगों में पूरा देश सराबोर नजर आता है. घरों में पकवान बनते हैं, बच्चे और बड़े छतों पर चढ़कर पतंग उड़ाते हैं, सूकल, कॉलेज, अन्य शैक्षिक संस्थानों, ऑफिस और गली-मोहल्ले में भी स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जाता है. इस खास अवसर पर आप भी सभी को स्वतंत्रता दिवस के शुभकामना संदेश (Wishes) भेजकर बधाई दे सकते हैं. तन-मन देशभक्ति से भर उठेगा. 

Independence Day Speech: स्कूल में बच्चे दे सकते हैं स्वतंत्रता दिवस का यह भाषण, तालियों से गूंज उठेगा मैदान

स्वतंत्रता दिवस के शुभकामना संदेश | Independence Day Wishes 

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है. 
जय हिंद! 

Advertisement

सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है. 
जय हिंद! 

Advertisement

गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा.
जय हिंद! 

Photo Credit: Pexels

तिरंगा सिर्फ आन या शान नहीं है,
हम भारतीयों की जान है. 
जय हिंद! 

यह जोश कभी कम नहीं होगा,
वीरों के बलिदानों से आया है.
कितनो ने लहू बहाया है,
तब जा के तिरंगा पाया है. 
जय हिंद! 

Advertisement

वीरों के बलिदान को याद रखें,
उनके नक्शेकदम पर हम भी चले,
भारत मां की सेवा में सदा रहें,
यही संदेश हम हर दिल में भरें. 
जय हिंद! 

Advertisement

गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा. 
जय हिंद! 

आओ झुककर सलाम करें उन्हें
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है. 
जय हिंद! 

Featured Video Of The Day
India US Trade Deal में Agricultural और Diary Sector क्यों रहे अलग? बता रहे हैं Mohini Mohan Mishra
Topics mentioned in this article