IIFA 2022: ब्लू गाउन में दिखा नोरा फतेही का शानदार स्टाइल

Nora Fatehi looks exceptionally glam with her love for blue gowns at IIFA Rocks 2022

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नोरा फतेही का स्टनिंग स्टाइल

रेड कारपेट इवेंट आपके बेहतरीन स्टाइल को शो-ऑफ करने का एक ग्लैमरस तरीका है. वहीं जब बात ग्लैम स्टाइल की आती है तो नोरा फतेही इसे कई गुना बढ़ा देती हैं. फैशन की दुनिया में वो न सिर्फ अपना बेस्ट स्टाइल दिखाती हैं बल्कि वह अपने शानदार गाउन की बदौलत स्पॉटलाइट भी चुरा लेती हैं. नोरा फतेही IIFA 2022 ग्रीन कारपेट पर एक सीक्विन्ड गाउन पहनकर उतरीं, इस स्पार्कली ब्लू गाउन में नोरा किसी अप्सरा की तरह लग रही थीं. उन्होंने ग्लैमरस ब्लू कलर का स्लीवलेस गाउन पहना है, जो साइड में थाई-हाई स्लिट और प्लंजिंग नेकलाइन के साथ स्लिंकी है. आउटफिट के साथ उन्होंने क्लासिक स्पार्कली आई मेकअप कर होंठों पर रेड लिपस्टिक लगाई है. अबू धाबी में नोरा का यह स्टाइल हर किसी को पसंद आ रहा है. 

अबू धाबी में IIFA रॉक्स 2022 में नोरा फतेही

नोरा फतेही अपने ग्लैम ब्लू गाउन में बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं. कुछ वक्त पहले नोरा फतेही एक स्ट्रैपलेस वेलवेट गाउन में नज़र आई थीं, उनका ये लुक ओल्ड हॉलीवुड एडिशन से इंस्पायर्ड था. उनका क्लासिक मेकअप और हेयर स्टाइल उनकी सुंदरता में चार-चांद लगा रहे थे. उन्होंने गले में स्पार्कली ज्वैलरी और मैचिंग ग्लव्स के साथ खुद को एक्सेसराइज़ किया था. 

शहर में नज़र आईं नोरा फतेही

स्ट्रैपी ब्लू कलर के इस गाउन में नोरा फतेही का अंदाज़ दमदार लग रहा है. ड्रेस में लगी चेन स्ट्रैप ने नोरा फतेही के इस सिंपल गाउन लुक को सिग्नेचर लुक बना दिया है. उन्होंने बालों को खुला रखा है और डेवी मेकअप किया है. उनका ये लुक वाकई कमाल का है.

Advertisement
Advertisement

सेक्विन ब्लू गाउन, स्पार्कली हील्स और क्लासिक ब्यूटी मेकअप के साथ नोरा फतेही अपने फैशन गेम से हर किसी को हैरान कर देती हैं.

Advertisement

Advertisement

नोरा फतेही का हर स्टाइल गज़ब का होता है. आप भी नोरा के ये स्टाइल ट्राई कर सकती हैं.

Featured Video Of The Day
Punjab Blast News: Jalandhar में Manoranjan Kalia के घर बम धमाका, इलाके के लोगों में दहशत | BJP
Topics mentioned in this article